Sahakar Gram Awas Yojana 2023: किसानों के कल्याण के लिए आए दिन केंद्र एवं राज्य सरकार नई-नई योजनाएं शुरू करती रहती है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सकें। इस तरह किसानों को खेतों आवास निर्माण करने के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा ए नई योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम सहकार ग्राम आवास योजना रखा गया है। इस योजना के जरिए किसानों को केंद्रीय सहकारी बैंकों के द्वारा 50 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
Sahakar Gram Awas Yojana 2023
क्या है सहकार ग्राम आवास योजना?
राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को खेत पर आवास का निर्माण कराने के लिए सहकार ग्राम आवास योजना को जारी किया गया है। इस योजना के माध्यम से केंद्रीय सहकारी बैंकों के द्वारा किसानों को 50 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाएगा। किसानों को यह ऋण की राशि तीन किस्तों में दी जाएगी। इस योजना की खास बात यह है, कि यदि किसान के द्वारा वक्त पर बैंक को ऋण चुका दिया जाता है, तो उसे 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान के रूप में दिया जाएगा। इस तरह किसानों को 6 प्रतिशत ब्याज देना होगा। यह ऋण 15 साल तक के लिए होता है। यानि किसान इस ऋण को 15 सालों में चुका सकता है। देश के किसानों के लिए यह योजना बेहद लाभकारी होगी। किसान इस ऋण राशि का लाभ उठाकर अपनी आमदनी में भी वृद्धि कर सकता है जिससे उसकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
योजना का उद्देश्य क्या है?
राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानो को खेत पर आवास निर्माण के लिए ऋण उपलब्ध कराना है। जिससे किसान बिना किसी आर्थिक परेशानी के केंद्रीय सहकारी बैंक के द्वारा 50 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकेंगे और अपने खेत पर आवास निर्माण करा सकेंगे। इसके अलावा वक्त पर ऋण चुकाने वाले किसानों को 5% ब्याज अनुदान भी प्रदान किया जाएगा, जो एक दीर्घकालीन अवधि के लिए होगा। इस योजना के जरिए किसान आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- इसका लाभ प्राप्त करने के लिए भारत देश का नागरिक होना चाहिए।
- इसके अंतर्गत आवेदन करने के लिए केवल किसान ही पात्र होंगे।
- आवेदन करने वाले किसान के पास स्वयं की जमीन होनी चाहिए।
- इसके साथ ही किसान का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- इसके अलावा आवेदक किसान के पास आधार कार्ड, पहचान-पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, किसान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जमीनी दस्तावेज, मोबाइल नंबर,पासपोर्ट साइज फोटो एवं बैंक डिटेल्स का होना जरूरी है।
ऐसे करें योजना के अंतर्गत आवेदन!
- इसमें आवेदन करने हेतू सर्वप्रथम आपको अपने पास की बैंक में जाना होगा।
- उसके बाद वहां से आपको बैंक अधिकारी से योजना के तहत आवेदन करने के लिए जानकारी लेनी होगी।
- अब बैंक अधिकारी आपको योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म देगा।
- इस आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना होगा और सभी डॉक्यूमेंट्स को अटैच करना होगा।
- फिर इस एप्लीकेशन फॉर्म को वापस बैंक में जमा करना होगा।
- उसके बाद बैंक अधिकारी आपके आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों की जांच करेंगा।
- आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों के सही पाए जाने पर आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा।