Sahara Refund Portal: हमारे देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा इस सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के जरिए लोग सहारा में फंसा हुआ अपना पैसा वापस ला सकेंगे। देश के लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपए सहारा इंडिया में फंसे हैं। निवेशकों को इस सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के होने से एक उम्मीद मिली है कि अब उनके द्वारा निवेश किए हुए पैसे वापस मिल जाएंगे। कानून की लंबी लड़ाई के बाद सहारा निवेशकों को यह पैसा वापस मिल रहा है।
Sahara Refund Portal
क्या है सहारा रिफंड पोर्टल 2023?
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा 18 जुलाई 2023 को सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल से सहारा की सहकारी समिति में जिन लोगों के रुपए कई सालों से डूबे हुए थे। उन्हें वापस लौटाया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से अब वे लोग अपना पैसा ऑनलाइन वापस ले सकते है। जिनका पैसा सहारा में फंसा हुआ है। सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद सहारा में निवेश करने वाले निवेशकों के रुपए बैंक अकाउंट में वापस आ जाएंगे।
केंद्र सरकार का लक्ष्य यह है, कि सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से करीब 1 करोड़ 7 लाख निवेशकों के बैंक खातों में पूरी राशि वापिस की जाएगी। आपको बता दें, कि देश में 4 करोड़ निवेशक ऐसे है जिनको प्रथम दृष्टि में 10,000 रुपए दिए जाएंगे। केंद्र सरकार ने यह कोशिश की है कि जिन निवेशकों ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई सहारा में निवेश की है उनके पैसे डूबे नहीं और पूरी ईमानदारी से उनके सारे पैसे वापस किए जाएं। लेकिन जिन निवेशकों ने सहारा समूह में निवेश नहीं किया है उन्हें पैसे नहीं दिए जाएंगे।
क्या है सहारा रिफंड पोर्टल का उद्देश्य?
केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया सहारा रिफंड पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सहारा की सहकारी समिति में कई सालों से डूबे लोगों के पैसे वापस करना है। जिससे जिन लोगो ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई सहारा में निवेश की है उनके पैसे पूरी ईमानदारी से उन्हें वापस दिए जा सके। इस सहारा रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के 45 दिन के बाद ही निवेशकों का पैसा वापस बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
45 दिन में वापस होगा पैसा!
केंद्रीय मंत्री के द्वारा कहा गया, कि इस रिफंड पोर्टल पर निवेशकों के आवेदन करने के 45 दिन के बाद ही पैसा आ जाएगा। सहकारिता मंत्री ने कहा, कि पहले चरण में उन लोगों का पैसा लौटाया जाएगा, जिन्होंने दस हजार रुपए निवेश किए है। इसके साथ ही बड़े बड़े निवेशकों के कुल इन्वेस्टमेंट अमाउंट से 10 हजार रुपए तक लौटाए जा रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है, कि पांच हजार करोड़ रुपए की राशि निवेशकों को वापस दी जाएगी। उसके बाद फिर लोगों का पैसा वापस करने हेतू सुप्रीम कोर्ट से सहायता मांगी जाएगी।
कौन कौन से निवेशक कर सकेंगे आवेदन?
जिन लोगों ने सहारा कोऑपरेटिव सोसायटी की इन चार सोसाइटी में निवेश किया था, वे सभी लोग इस पोर्टल पर अपना पैसा रिफंड करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिनमें लगभग 2.5 करोड़ लोगों के पैसे जमा है।
- सहारा क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ।
- सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल।
- हमारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता।
- स्टार्स मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, हैदराबाद।
सहारा रिफंड पोर्टल 3 के मुख्य बिंदु
- इस रिफंड पोर्टल के माध्यम से उन निवेशकों को पैसे वापस मिलेंगे। जिन के निवेश की मैच्योरिटी कंप्लीट हो चुकी है।
- इस पर निवेशक को अपना नाम फिल करना होगा और वेरिफिकेशन के बाद उन्हे उनके पैसे मिल जाएंगे
- सहारा समूह की समितियों के द्वारा निवेशकों के दस्तावेज 30 दिन के भीतर वेरीफाई किए जाएंगे।
- ऑनलाइन क्लेम करने के 15 दिन के भीतर एसएमएस के माध्यम से निवेशकों को सूचित किया जाएगा। जिसके बाद निवेशक के बैंक अकाउंट में निवेश की रकम आ जाएगी।
सहारा रिफंड पोर्टल के लाभ
- इस सहारा रिफंड पोर्टल से करीब 4 करोड लोगों को लाभ दिया जाएगा।
- इस पोर्टल के माध्यम से पारदर्शी तरीके से 5 हजार करोड़ रूपए निवेशकों को वापस मिलेगा।
- निवेशकों के हित को ध्यान में रखते हुए सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च किया है। जिसे इसमें फंसे करीब 10 करोड़ से अधिक निवेशकों को राहत प्राप्त होगी।
- इसके माध्यम से करोड़ों लोगों को उनकी निवेश रकम वापस मिलने लगेगी।
- केंद्र सरकार के द्वारा रिफंड पोर्टल के उद्घाटन पर 4 सहकारी समितियों का सारा डाटा ऑनलाइन किया गया है।
- यह पोर्टल 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को रजिस्टर करने में मदद करेगा।
पोर्टल हेतू आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड, सदस्यता संख्या, जमा खाता संख्या, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, जमा प्रमाणपत्र/पासबुक, पैन कार्ड यदि दावा राशि 50000 रुपए से अधिक हों जैसे दस्तावेज होने चाहिए।
कैसे करें सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड पाने हेतू रजिस्ट्रेशन?
- सबसे पहले केंद्रीय पंजीयक सहारा रिफंड पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के होम पेज पर आपको जामकर्ता पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब इस न्यू पेज पर अपना आधार कार्ड के अंतिम 4 नंबर और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको ओटीपी मिलेगा।
- अब नए पेज पर आपको नियम और शर्तों को पढ़कर मैं सहमत हूं पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म खुल जाएगा।
- जिस फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे बैंक का नाम, सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि आदि दर्ज करना होगा।
- अब सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको वेरिफिकेशन करना होगा।
- अब आपको पोर्टल पर क्लेम लेटर डाउनलोड करन अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और अपने सिग्नेचर के साथ फिर से अपलोड करना होगा।
- क्लेम लेटर के सफलतापूर्वक अपलोड होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन का संदेश आ जाएगा।
- उसके 45 दिन में आपकी राशि आपके आधार से जुड़े बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।
- इस में पंजीकरण करने के लिए दिए गए https://www.sahara.in/ पर क्लिक करना होगा।