SBI FD Scheme : हर कोई अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाना चाहता है और उसे ऐसी जगह निवेश करना चाहता है। जिसमें उसका पैसा सुरक्षित रहने के साथ-साथ उसे तगड़ा रिटर्न भी मिलता है! इस लिहाज से फिक्स्ड डिपॉजिट हमेशा से ही लोकप्रिय रहा है और अब कई बैंक अपने यहां एफडी कराने पर अच्छा खासा ब्याज भी ऑफर कर रहे हैं. अगर वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो उन्हें आम निवेशकों से भी ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। ऐसी ही एक शानदार स्कीम है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वीकेयर स्कीम (SBI WeCare स्कीम), जिसमें निवेश के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं.
आमतौर पर वरिष्ठ नागरिक निवेश करते समय ऐसा विकल्प चुनते हैं जिसमें जोखिम न के बराबर हो और इसके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं उनकी पसंदीदा सूची में शामिल होती हैं। SBI WeCare FD (SBI WeCare Fixed Deposit) की बात करें तो इसमें शानदार रिटर्न मिलता है। हालांकि, इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए अब सिर्फ 18 दिन ही बचे हैं, क्योंकि एसबीआई की यह एफडी स्कीम 30 सितंबर 2023 को बंद होने वाली है। ऐसे में आप जितनी जल्दी इस योजना का लाभ उठाएंगे, आपको उतना ही अधिक लाभ मिलेगा।
एसबीआई एफडी योजना उदेश्य ( SBI FD Scheme)
SBI WeCare FD (SBI WeCare Fixed Deposit) में वरिष्ठ नागरिकों को आम निवेशकों की तुलना में अधिक ब्याज की पेशकश की जाती है। एसबीआई वीकेयर योजना में वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी तक अतिरिक्त ब्याज का लाभ मिलता है! इस स्कीम में न्यूनतम निवेश से आप 5 से 10 साल में अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। एसबीआई वीकेयर स्पेशल एफडी फिक्स्ड डिपॉजिट को वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोविड के समय में अपने पैसे को सुरक्षित रखने के विकल्प के रूप में पेश किया गया था।
एसबीआई के वरिष्ठ नागरिकों को आम निवेशकों से 1% ज्यादा ब्याज
आमतौर पर वरिष्ठ नागरिकों को एसबीआई वीकेयर एफडी (एसबीआई वीकेयर फिक्स्ड डिपॉजिट) पर 50 बेसिस प्वाइंट का फायदा मिलता है। लेकिन SBI WeCare FD पर 50 आधार अंकों का अतिरिक्त लाभ मिलता है! यानी इस योजना में बुजुर्गों को 1 फीसदी अधिक ब्याज मिलता है. फिलहाल एसबीआई की वीकेयर स्कीम पर 7.50 फीसदी तक ब्याज मिलता है. एसबीआई की नियमित सावधि जमा पर ब्याज दरें 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की अवधि के लिए 3.50 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत के बीच होती हैं।
समय सीमा तीन माह बढ़ा दी गई ( SBI FD Scheme )
एसबीआई ने विशेष एफडी योजना एसबीआई वीकेयर फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश की समय सीमा तीन महीने बढ़ा दी है। पहले वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोविड काल में शुरू की गई यह खास योजना 30 जून 2023 को खत्म होनी थी. लेकिन बैंक ने इसकी समयसीमा बढ़ाकर 30 सितंबर 2023 कर दी थी.