Surakshit Matritva Aashwasan Suman Yojana 2023: मां बनना प्रकृति का सबसे बड़ा वरदान है। लेकिन आज भी हमारे देश में मां बनना किसी सजा से कम नहीं है। भारत में हर साल ना जाने कितनी महिलाओं की बच्चे के जन्म के दौरान मौत हो जाती है। जबकि महिलाओं को समाज का एक मजबूत स्तंभ माना जाता है। जब हम महिलाओं और बच्चों की सही देखभाल करेंगे तभी देश का विकास संभव है। इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा कई योजना संचालित की जाती है। इन्हीं में से एक सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना है। जिसकी शुरुआत 10 अक्टूबर 2019 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने राज्य के कई स्वास्थ्य मंत्रियों एवं प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ मिलकर की है। इस योजना के तहत सरकार के द्वार गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के जीवन सुरक्षा के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से भारत सरकार माता एवं नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को कम करने का प्रयास कर रही है। तो यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस योजना के बारे पूरा पढ़े।
क्या है सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2023?
यह तो आप सभी जानते ही है कि प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को अधिक देखभाल की जरुरत होती है। इसी को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के 6 माह बाद एवं बीमार नवजात शिशुओं को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं को अस्पतालों में प्रशिक्षित नर्सों की निगरानी में रखा जाएगा और अस्पताल में उन्हें अधिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
इस योजना में सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसव से पहले चार बार निशुल्क जांच कराई जाएगी। ताकि महिलाओं एवं बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में पता चल पाएं। प्रसव के दौरान होने वाला खर्च सरकार के द्वारा उठाया जाएगा। इसके साथ ही प्रसव के बाद 6 माह तक मां और बच्चे को दवाइयां भी निशुल्क मुहैया कराई जाएगी। मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व की गारंटी प्रदान की जाएगी। देश की सभी गर्भवती महिलाएं अपनी इच्छानुसार इस योजना की पात्र बनकर सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकती है।
क्या है मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का उद्देश्य?
केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का मुख्य उद्देश्य देश में गर्भवती महिलाओं और शिशु की मृत्यु दर को कम करना है। देश में कई महिलाएं ऐसी है, जो पैसे की कमी के चलते गर्भावस्था के दौरान अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती और बीमार होने पर ना ही दवाइयां खरीद पाती है। जिससे माता और बच्चे की मौत हो जाती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है। जिससे इस योजना के माध्यम से देश में माता और शिशु की मृत्यु दर को कम किया जा सकें। इस योजना के अतंर्गत 100 % प्रसव को अस्पतालों या प्रशिक्षित नर्सों की निगरानी में कराया जाएगा।
योजना के लिए आवश्यक पात्रता एवं डॉक्यूमेंट्स
- इस योजना में सिर्फ भारत में रहने वाली महिलाएं ही आवेदन कर सकती है।
- इस अलावा कम आय वर्ग वाले परिवार की इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।
- इसके अलावा आवेदक महिला के पास उसका आधारकार्ड, राशनकार्ड, निवास प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट फोटो, बैंक अकाउंट डिटेल्स और मोबाइल नंबर जैसे डॉक्यूमेंट्स होने आवश्यक है।
कैसे करें योजना में आवेदन?
- इसमें आवेदन करने हेतू आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर इसके होम पेज पर अप्लाई नाऊ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको सभी अहम जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको इस लिंक https://suman.mohfw.gov.in/ पर क्लिक करना होगा।