Tuhar Sarkar Tuhar Dwar Yojana 2023: देश में जनता के हित में केंद्र और राज्य सरकार अपने अपने तरीके से नई नई योजनाएं संचालित करती रहती है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी अपने राज्य के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए निरंतर काम कर रहे है। इसके लिए उन्होंने करीब सभी प्रशासनिक कार्यों को इंटरनेट से जोड़ दिया है। हाल ही में मुख्यमंत्री जी के द्वार अपने राज्य के लोगों को परिवहन से जुड़ी सेवाओं और सुविधाओं को ऑनलाइन पहुंचाने की पहल की है। जिसके लिए उन्होंने एक योजना की शुरुआत की है जिसका नाम तुहार सरकार तुहार द्वार है। इस योजना के माध्यम से परिवहन से संबंधित 22 सेवाओं को राज्य के लोगों के द्वार तक पहुंचाने का काम किया गया है।
Tuhar Sarkar Tuhar Dwar Yojana 2023:
क्या है तुहार सरकार तुहार द्वार योजना?
इस योजना की शुरुआत 1 जून 2021 को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल जी के द्वारा की गई थी। इस योजना के माध्यम से शहरी नागरिक को डुप्लीकेट लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण एवं एड्रेस में बदलाव कराने के सहित लाइसेंस संबंधित 10 सेवाएं और स्वामित्व अंतरण एवं पता परिवर्तन सहित वाहनों से जुड़ी 12 सेवाओं का लाभ घर बैठे ही प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के शुरू होने के बाद से राज्य में नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन, पुराने वाहनों की आरसीसी में संशोधन, नए ड्राइविंग लाइसेंस व पुराने लाइसेंस में किए जाने वाले बदलाव के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सीधे आवेदक के द्वारा बताए गए पते पर 7 दिन के अंदर ही स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुंचा रहे हैं। ताकि आवेदक के समय और पैसे दोनों की बचत सकें। इसके अलावा उन्हें बार-बार परिवहन विभाग के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ रहें।
योजना से संबंधित न्यू अपडेट
तुहार सरकार तुहार द्वार योजना के वाहन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशन में राज्य की वाहन शाखा के द्वारा कुशल है। इस योजना के अंतर्गत जून 2021 से लेकर 12,94,774 सेवी कार्ड आधारित प्रमाणीकरण और ड्राइविंग लाइसेंस स्पीड पोस्ट के द्वारा उम्मीदवारों के घरों तक पहुंचाएं गए है। जिनमें से 8,68, 527 स्मार्ट कार्ड आधारित नामांकन विज्ञापन और 4,26,247 ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं। यह योजना राज्य के लोगों के लिए एक अहम योजना बन गई है जो उनके द्वार पर आसानी से परिवहन संबंधित 22 सेवाओं को उपलब्ध करा रही है।
योजना का उद्देश्य क्या है?
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शुरू की गई तुहार सरकार तुहार द्वार योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के लोगों को नए वाहनों की भर्ती, पुराने वाहनों को आरसीसी में बदलाव, नए ड्राइविंग परमिट और पुराने ड्राइविंग परमिट में बदलाव, ड्राइविंग परमिट और नामांकन वसीयतनामा जैसी सहायता देना है। क्योंकि इसके लिए लोंगों को भीड़ में परिवहन कार्यालय में जाना पड़ता है। इससे समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। इस योजना के माध्यम से एक निवासी अपने घर से ही परिवहन विभाग के प्राधिकरण स्थल पर जाकर ऐसे वाहन प्रशासन के अंतर्गत आवेदन कर सकता है और स्पीड पोस्ट के माध्यम से घर पर ही सहायता का लाभ उठा सकता है।
योजना के लिए जरूरी पात्रता एवं दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करने वाला आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, मोबाइल नंबर एवं पासपोर्ट फोटो जैसे जरूरी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
कैसे करें योजना के तहत आवेदन?
इसमें आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब इसके होम पेज पर मेनू में लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको एक ड्रॉप डाउन लिस्ट में तीन ऑप्शन नजर आएंगे। जिनमें से आपको अपनी जरुरत के अनुसार किसी भी एक ऑप्शन को क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा। इसमें आप यूजर आईडी एवं दिए गए कोड दर्ज करके सबमिट कर दें।