UP Atal Awasiya Vidyalaya Yojana 2024 : इतना तो सभी जानते है कि सरकार के द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें निरंतर प्रयास करती रहती है। ज्यादातर गरीब बच्चे पढ़ने में अच्छे होते है लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वे पढ़ नहीं पाते। खासकर श्रमिकों के बच्चे। श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था दिलाने के लिएउत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा एक नई योजना शुरू की गई है। जिसका नाम अटल आवासीय विद्यालय योजना है।
इस योजना के तहत यूपी राज्य में गरीब मजदूरों के बच्चों की शिक्षा के लिए 18 मंडल क्षेत्रों में अटल आवासीय स्कूलों का निर्माण कराया जाएगा। जिन स्कूलों में ऐसे बच्चों को दाखिला मिलेगा, जिनकी स्थिति आर्थिक रुप से कमजोर है। सभी स्कूलों की क्षमता 1000 छात्र छात्राओं की होगी। इस योजना के माध्यम से लाभार्थी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से माध्यमिक तक की शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
UP Atal Awasiya Vidyalaya Yojana 2024
यह अटल आवासीय विद्यालय योजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के शुरू होने से मजदूरों के बच्चों को शिक्षा से जुड़ी वे सभी सुविधाएं दी जाएगी, जो जवाहर लाल नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है। मजदूरों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिक, जूनियर, हाई स्कूल एवं माध्यमिक तक की शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
इस योजना के जरिए पंजीकृत श्रमिकों के उन बच्चों को आवासीय विद्यालय में दाखिला दिया जाएगा, जिनकी आयु 6 वर्ष से 14 वर्ष के बीच होगी। इस अटल आवसीय विद्यालय योजना से उन गरीब बच्चों को पढ़ने का अवसर मिलेगा। जो अपने अभिभावकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से स्कूल में दाखिला नहीं ले पाते। इस योजना के संचालित होने से राज्य के हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त हो पाएगी। । यह योजना 18 जनपदों में यूपी सरकार के द्वारा संचालित की जा रही है। जिससे उन मजदूरों के बच्चों के सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
योजना का नाम | यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना 2024 |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने |
संबंधित विभाग | भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | राज्य के बच्चे |
उद्देश्य | काम करने वाले श्रमिक मजदूरों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | https://upbocw.in/ |
Atal Awasiya Vidyalaya Yojana 2024: उद्देश्य
यूपी सरकार के द्वारा शुरू की गई इस अटल आवासीय योजना का मुख्य उद्देश्य मजदूरों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना है। क्योंकि गैर सरकारी क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर अपनी आर्थिक अच्छी नहीं होने के चलते अपने बच्चों का स्कूल में दाखिला नहीं करा पाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर ऐसे बच्चों की शिक्षा को अधिकार दिलाने के लिए आवासीय विद्यालय की शुरुआत की गई है। इस योजना माध्यम से श्रमिकों के 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।
Atal Awasiya Vidyalaya Yojana 2024: पात्रता
- आवेदक छात्र के माता-पिता यूपी राज्य के मूल निवासी हो।
- श्रमिक परिवार के बच्चे ही इस योजना के पात्र होंगे।
- 6 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चे स्कूल में प्रवेश लेने के लिए पात्र होंगे।
Atal Awasiya Vidyalaya Yojana 2024: आवश्यक दस्तावेज
- बच्चे के माता-पिता का आधार-कार्ड
- मूल निवास प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Atal Awasiya Vidyalaya Yojana 2024: आवेदन प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आप अपने नजदीकी श्रम कार्यालय में जाएं।
- वहां जाकर आपको योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- अब इस फॉर्म में सभी जानकारी को भरकर दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
- इसके बाद इस आवेदन फॉर्म संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा।
- फिर अधिकारी द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी।