UP Berojgari Bhatta Yojana: हमारे देश में आज भी ऐसे कई लोग है, जो पढ़े-लिखे होने के बावजूद भी बेरोजगार है। सरकार ने ऐसे लोगों के लिए देश में कई योजनाएं चला रखी है। ऐसी ही एक योजना का नाम उत्तरप्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना है। जिसके अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए प्रति माह कुछ सहायता राशि बेरोजगार भत्ता के रूप में प्रदान की जाएगी। जिससे वह अपना खर्च निकाल सकते है। इसके साथ ही वह अपने आप को स्किल कर पाएंगे। जिसके माध्यम से उन्हें रोजगार के अवसर तलाशने में सहायता मिलेगी। इस योजना के शुरू होने से आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को मदद मिलेगी।
UP Berojgari Bhatta Yojana यूपी बेरोजगार भत्ता योजना क्या है?
राज्य में यूपी सरकार आए दिन लोगों को सुविधा देने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाती रहती है ताकि उनको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े और उन्हें आसानी से योजना का लाभ मिल सके। इस योजना से मिलने वाली 1500 रूपए की सहायता राशि सीधा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। लेकिन उसके लिए आवेदक का बैंक में खाता होना बहुत आवश्यक है, जो आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
क्या है UP Berojgari Bhatta Yojana यूपी बेरोजगार भत्ता योजना का उद्देश्य?
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को वित्तीय सहायता के रूप में हर महीने 1000 से 1500 रूपए तक की सहायता राशि दी जाएगी। जो लोग बेराजगार है और नौकरी की तलाश कर रहे है। ऐसे लोग इस सहायता राशि का प्रयोग अपने कौशल को निखारने में कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत शिक्षित युवा बेरोजगारों को आर्थिक सहायता राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी।
योजना में आवेदन करने हेतू पात्रता और जरुरी कागजात
यूपी बेरोजगार भत्ता योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। आवेदक कम से कम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। आवेदनकर्ता किसी भी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में कार्यरत नहीं होना चाहिए। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रूपए प्रतिवर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए। आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक के पास मूल निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, ईमेल आईडी,बोनाफाइट सर्टिफिकेट, आय प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, शपथ पत्र, गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर(10 रुपए), पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
कैसे करें बेरोजगार भत्ता योजना UP Berojgari Bhatta Yojana के लिए अप्लाई?
इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले सेवा आयोजन विभाग उत्तरप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
सेवा योजना के होम पेज पर आने के बाद न्यू अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। उसके बाद आप मांगी गई सभी जानकारियों को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अब आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें और विभाग की जरूरत के मुताबिक अपना फोटो फॉर्मेट बनाए। इसके बाद अब सबमिट बटन पर क्लिक करें। फिर अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा लें।