UP Gopalak Yojana 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के हित के लिए कई योजनाएं लॉन्च की है, ताकि जनता की आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके। योगी जी का मानना है कि हम एक ऐसे राज्य का विकास करेंगे, जो धर्म जाति को महत्व देकर सभी को एक साथ विकास की ओर ले जाए। इसीलिए उन्होंने महिलाओं, बच्चों, किसानों और मजदूरों के लिए कई योजनाएं शुरु की है। उन्हीं में से एक है यूपी गोपालक योजना।
इसकी शुरुआत योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए की गई है। राज्य के उन बेरोजगार युवाओं को इस योजना के तहत डेयरी फार्म के द्वारा अपना खुद का रोजगार शुरू कराने के लिए लोन मुहैया कराया जाएगा। इसके तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को खुद का रोजगार शुरु करने के लिए बैंक के द्वारा लोन दिया जाएगा।
क्या है यूपी गोपालक योजना ?
यूपी गोपालक योजना के तहत राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को बैंक के जरिए 9 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। इस योजना के तहत बैंक के द्वारा लोन का फायद 10 से 20 गाय पालने वाले पशुपालकों को मिलेगा। पशु पालने वालों के पास कम से कम 5 पशु होने चाहिए। राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी हैं और इस योजना का फायदा लेना चाहते है उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत पशुपालकों को 10 पशुओं के अनुसार डेढ़ लाख रूपए की लागत से पशुशाला बनानी होगी। उसके बाद पशुपालक इस योजना के माध्यम से लोन ले सकेंगे। इस योजना के तहत बेरोजगार युवा अपना खुद का डेयरी फॉर्म खोल सकते है।
इस योजना के माध्यम से कैसे प्राप्त करें 9 लाख रुपए तक का लोन
केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी नागरिकों के कल्याण हेतु कई प्रकार की योजनाएं संचालित करती है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी यूपी गोपालक योजना संचालित की है। इसके माध्यम से बेरोजगारों को डेयरी फार्म के द्वारा अपना खुद का रोजगार शुरु करने के लिए सहायता दी जाएगी। इस योजना के तहत बैंक के जरिए बेरोजगार युवाओं को 9 लाख रुपए तक का ऋण मुहैया कराया जाएगा। इसका लाभ लेने के लिए आवेदक के पास कम से कम 5 पशु होने अनिवार्य है। 10 से 12 गाय रखने वाले पशुपालकों को भी यूपी गोपालक योजना का लाभ दिया जाएगा।
यूपी गोपालक योजना 2022 का उद्देश्य
ये तो आप सभी जानते है, कि उत्तर प्रदेश में कई लोग ऐसे है, जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार है। इस परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने यूपी गोपालक योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर देती है। राज्य के बेरोजगार युवा को डेरी फार्म खोलने के लिए यूपी सरकार बैंक के द्वारा लोन मुहैया कराएगी। इस योजना के जरिए बेरोजगार लोग अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते है।