उत्तर प्रदेश सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) के प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET 2023) की परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की जानी है। इसके अंतर्गत सरकारी विभागों के ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती की जाएगी। हर साल की तरह इस बार की यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 की परीक्षा में आयोग द्वारा गाइडलाइंस और ड्रेस कोड लगाया गया है जिनका पालन नहीं करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नही दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए लगभग 40 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, इसलिए इसे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एग्जाम कहा जा रहा है। इसके लिए 1 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक हुए आवेदन किए गए थे।
यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए जरूरी गाइडलाइंस
आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार, इस परीक्षा में मेल उम्मीदवार फुल स्लीव शर्ट पहनकर नहीं आ सकते हैं। तो वहीं यदि फीमेल उम्मीदवार अपना चेहरा ढक कर आएंगी,तो उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके साथ ही उनके बाल खुले नहीं होने चाहिए और ज्वेलरी पहनकर नहीं आना है। इसके अलावा किसी भी प्रकार का कोई स्टाइलिश क्लेचर, पिन या बैंड नहीं बांधना है और उन्हें हाफ स्लीव, स्लीवलेस ड्रेस या सूट पहनकर ही आना होगा।
ज़रूरी होगा एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट
यह परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर पहुंचने से पहले अपने एडमिट कार्ड की करीब दो से तीन फोटोकॉपी ले जानी होंगी। इसी के साथ उन्हें अपने रिसेंट यानि हाल ही के दो से चार पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाने होंगे।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पाबंदी
आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार एग्जाम सेंटर में किसी भी प्रकार का कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस जैसे मोबाइल, स्मार्ट वॉच, हेडफोन, ब्लूटूथ आदि नहीं ले जा सकते। यदि कोई कैंडिडेट्स ऐसा करते हुए पकड़ा गया तो आयोग द्वारा उन पर नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जा सकती है।
वैलिड आईडी कार्ड होना आवश्यक
उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर में अपने साथ अपना कोई वैलिड आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा। इसमें पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि शामिल हैं।
ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 परीक्षा के दो घंटे का समय मिलेगा। जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। हर एक प्रश्न एक नंबर का होगा। तो वहीं एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। अगर उम्मीदवार एक गलत जवाब देता है तो एक चौथाई यानि दशमलव (0.25) अंक काट दिए जाएंगे