उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन कमीशन के द्वारा ने वीडीओ के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपीएसएसएससी ने विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर के 1,438 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए जल्द ही उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन लिंक एक्टिव करा दिया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इसकी आधिकरिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जा सकते है।
कब तक करें आवेदन?
यूपीएसएसएससी ने वीडीओ के पद के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 12 जून 2023 रखी गई हैं।
कब तक खुलेगी करेक्शन विंडो
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को अगर अपनी एप्लीकेशन फॉर्म में कोई भी करेक्शन करना है तो उसके लिए 12 जून से 19 जून तक करा सकते है।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से यूपी की 12वीं कक्षा की परीक्षा या फिर सरकार के द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा पास होना चाहिए।
आयु सीमा
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से कम और 40 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सभी वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवदेन शुल्क 25 रुपए है, लेकिन मेन एग्जाम के लिए फीस केवल चुने हुए उम्मीदवारों को ही अलग से देना होगी। इस फीस का भुगतान आवेदक को मेन एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले करना होगा।
कितनी होगी सैलरी?
इस भर्ती प्रक्रिया में सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को प्रतिमाह 25,500 से 81,100 रुपये सैलेरी प्रदान की जाएगी।