UPSSSC X-Ray Technician Bharti 2023: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों के पास एक सुनहरा अवसर है। यूपीएसएसएससी ने एक्स-रे टेक्निशियन्स के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के जरिए 382 पदों को भरा जाएगा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा एक्स-रे टेक्निशियन के पदों भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। सभी इच्छुक उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 382 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसके लिए 15 जून से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 5 जुलाई 2023 तय की गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 17 जून 2023 तक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
UPSSSC X-Ray Technician Bharti 2023
क्या होनी चाहिए योग्यता?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एक्स-रे टेक्निनिशयन का डिप्लोमा होना चाहिए। यह डिप्लोमा स्टेट मेडिकल काउंसिल या फिर इसके समकक्ष किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए।
आवश्यक तिथियां
यूपीएसएसएससी के इन पदों पर आवेदन करने एवं ऑनलाइन फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है। यदि किसी उम्मीदवार को आवेदन पत्र में सुधार कराना है तो वह 12 जुलाई 2023 तक करा सकता है।
क्या है आयु-सीमा?
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के लिए आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 25 रुपए आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क का सिर्फ सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को ही जमा करना होगा।
ऐसे होगा सिलेक्शन !
- इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
- तो इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार इस आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें।