Uttar Pradesh Ek Must Samadhan Yojana 2023: एक किसान का जीवन बहुत ही मुश्किलों भरा होता हैं लेकिन उस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता। जब किसान फसल उगाता है तो कभी कभी उसको प्राकृतिक आपदा की मार भी झेलनी पड़ती है। जिसके कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचता है और उनकी मुनाफे में कमी आती है। किसानों को इसी नुकसान से बचाने और किसानों का विकास करने के लिए सरकार की तरफ से नई नई योजनाएं शुरू की जाती हैं। ऐसी ही एक नई योजना की शुरुआत की गई हैं। जिसका नाम उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2023 है। इस योजना का उद्देश्य किसान अगर एकमुश्त में बैंक को ऋण चुकाने में समर्थ होते हैं तो उन्हें 35 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
Uttar Pradesh Ek Must Samadhan Yojana 2023 एकमुश्त समाधान योजना के तहत मिलेगी ब्याज दरों में छूट
जैसा आप सभी जानते है कि कई बार किसान की प्राकृतिक आपदाओं और कई अन्य कारणों से ऋण का भुगतान नहीं कर पाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत की है। इस योजना के जरिए यदि कोई किसान एकमुश्त भुगतान करता है तो सरकार के द्वारा उनको 35 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक की ब्याज दरों में छूट प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से करीब 2.63 लाख से भी अधिक किसानों को लाभ मिल चुका है। सरकार द्वारा इस योजना को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इस योजना के तहत जिन अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास लिमिटेड से स्व-रोजगार, टर्मलोन, वाहन, रिक्शा ठेला, सिलाई मशीन, पम्पसेट, महिला समृद्धि तथा स्वच्छकार ऋण योजना में मार्जिन मनी ऋण लिया है और किसी कारण से उसने अपनी ऋण राशि की किस्तों को जमा नहीं किया है। उनके लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।
उत्तरप्रदेश एकमुश्त समाधान योजना का उद्देश्य
किसानों को खेती करने के लिए बैंक से ऋण लेने की जरूरत पड़ती है। लेकिन कई ऐसे सीमान्त किसान है जो ऋण ले लेते है, लेकिन उसको चुकाने में असमर्थ होते है। उनकी सारी उम्र ऋण पर ब्याज देने में ही बीत जाती है। हालांकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किसानों को इस स्थिति से बाहर लाने के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। लेकिन ऐसे में ब्याज की अधिक दर को ध्यान में रखते हुए उत्तरप्रदेश एकमुश्त समाधान योजना Uttar Pradesh Ek Must Samadhan Yojana 2023 की शुरुआत की गई है। जिसमें किसान आवेदन करके बहुत ही आसानी से एक बार में अपना ऋण चुका सकते है। जिसके लिए उन्हें 35 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक ब्याज में छूट दी जाएगी और किसानों को ऋण से मुक्ति भी मिल जाएगी।
योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता और जरूरी दस्तावेज
उत्तरप्रदेश एकमुश्त समाधान योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को उत्तरप्रदेश का स्थाई निवासी होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक एक किसान होना चाहिए। साथ ही आवेदक के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, जमीन के कागजात, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया
इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइड पर जाएं। फिर आपके सामने होमपेज खुलेगा। इस होम पेज पर आपको उत्तरप्रदेश एकमुश्त समाधाना योजना का विकल्प दिखेगा। आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर आपको नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि सभी जानकारियां भरनी होंगी और साथ ही सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।