Uttarakhand Balika Shikha Protsahan Yojana 2024: महिलाओं के सशक्तिकरण हेतू बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना बेहद जरूरी बहै। बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा कई सरकारी योजनाएं लॉन्च की जा रही है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत उत्तराखंड सरकार के द्वारा हुई है। जिसका नाम है बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024। इस बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत, जो छात्राएं 9वीं कक्षा में दाखिला लेंगी। उनको मुफ्त साइकिल योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिससे उन्हें घर से स्कूल और स्कूल से घर आने-जाने में किसी प्रकार की समस्या ना हो। इस योजना के अंतर्गत हर छात्रा के बैंक अकाउंट में डीबीटी के जरिए साइकिल खरीदने के लिए सहायता राशि ट्रांसफर की जाएंगी।
Uttarakhand Balika Shikha Protsahan Yojana 2024: क्या है योजना ?
जो बालिकाएं पढ़ने के लिए दूर गांव से स्कूल आती है, उन बालिकाओं के लिए उत्तराखंड सरकार के द्वारा बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के जरिए राज्य की ऐसी बालिकाएं जो 9वीं कक्षा में दाखिला लेने वाली है, उन्हें निःशुल्क साइकिल योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली सभी छात्राएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है। प्रत्येक छात्रा के बैंक अकाउंट में साइकिल खरीदने के लिए 2,850 रुपए की राशि डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की जाएगी।
जो संबंधित जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जमा कराई जाएगी। इस योजना के अंतर्गत मैदानी क्षेत्र के विद्यालयों में पढ़ाई करने वाली 9वीं कक्षा की सभी छात्राओं को अनिवार्य रूप से साइकिल खरीदनी होगी। जबकि पर्वतीय क्षेत्र की बालिकाओं को मुफ्त साइकिल खरीदने या किसी अधिकृत बैंक या डाकघर में 4 वर्षीय एफडी जमा करने का ऑप्शन भी दिया गया है। राज्य की सभी छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने 14 करोड़ से अधिक की धनराशि आवंटित की है।
योजना का नाम | उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024 |
किसने की शुरुआत | उत्तराखंड सरकार ने |
संबंधित विभाग | शिक्षा विभाग, उत्तराखंड |
लाभार्थी | राज्य की 9वीं कक्षा की छात्राएं |
उद्देश्य | राज्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा प्रदान करना हैं |
लाभ | 50 हजार छात्राओं को मुफ्त साइकिल |
राज्य | उत्तराखंड |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
Uttarakhand Balika Shikha Protsahan Yojana 2024: उद्देश्य
उत्तराखंड सरकार के द्वारा बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है। जिसका मुख्य राज्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है। 9वीं कक्षा 9 में एडमिशन लेने वाली सभी छात्राओं को फ्री साइकिल योजना का लाभ दिया जाएगा। जिससे बिना किसी परेशानी के छात्राएं समय पर घर से स्कूल पहुंच सके। क्योंकि कभी-कभी स्कूल घर से दूर होने की वजह से बालिकाओं को पढ़ने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उसकी वजह से बालिकाएं अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती है। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के द्वारा बालिकाओं को मुफ्त साइकिल का लाभ प्रदान किया जा रहा है। ताकि बालिकाओं को शिक्षा की ओर प्रोत्साहित किया जा सके और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में मदद मिले।
Uttarakhand Balika Shikha Protsahan Yojana 2024: 50 हजार छात्राएं होंगी लाभान्वित
इस उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के जरिए राज्य की लगभग 50 हजार छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा। जिसके लिए शिक्षा निदेशालय के द्वारा 13 जिलों की छात्राओं को साइकिल के लिए राशि वितरित की जाएगी। बता दें, कि शिक्षा विभाग के द्वारा 14 करोड़ से अधिक की राशि जनपदों को जारी कर दी गई है।
Uttarakhand Balika Shikha Protsahan Yojana 2024: पात्रता
- उत्तराखंड की मूल निवासी छात्राएं ही इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगी।
- राज्य के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय में पढ़ने वाली 9वीं कक्षा की छात्राओं को फ्री साइकिल मिलेगी।
- आवेदन करने वाली छात्रा का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
Uttarakhand Balika Shikha Protsahan Yojana 2024: आवश्यक दस्तावेज
- आधार-कार्ड
- निवास प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- जाति प्रमाण-पत्र
- पिछली कक्षा की मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक
Uttarakhand Balika Shikha Protsahan Yojana 2024: आवेदन कैसे करें?
इस बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आवेदन करने की जिम्मेदारी स्कूल के प्रधानाचार्य की होगी। स्कूल के जरिए बालिकाओं की सभी जानकारी इकट्ठा की जाएगी। उसके बाद जिला मुख्यालय में भेजी जाएगी। इसके बाद संबंधित जनपद समिति ने छात्राओं की जानकारी सत्यापित हेतू मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से साइकिल के लिए 2,850 रुपए छात्राओं के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
FAQs
उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कौन-सी कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को साइकिल मिलेगी ?
इस बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली 9वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल प्रदान की जाएगी।
उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना से राज्य की कितनी छात्राएं लाभान्वित की जाएगी?
इस योजना के माध्यम से राज्य में 13 जिलों की 50 हजार छात्राओं को मुफ्त साइकिल से लाभान्वित किया जाएगा।