Vishwakarma Shram Samman Yojana 2024: जैसा कि आप जानते ही है, कि यूपी में मजदूर और श्रमिकों की कमी नहीं है बल्कि साधन ना हो पाने के कारण ये लोग ना तो अपने टेलैंट को विकसित कर पाते है और ना ही कोई उद्योग स्थापित कर पाते है। इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखकर यूपी सरकार के द्वारा राज्य के मजदूरों के विकास और स्व-रोजगार को बढ़ाने के लिए एक योजना शुरु की गई है। जिसका नाम है विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना।
इस योजना के जरिए यूपी सरकार के द्वारा राज्य के प्रवासी श्रमिकों पारंपरिक कारीगरों और दस्ताकारों को छोटे स्तर पर उद्योग स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगा। जिसके लिए पात्र लाभार्थियों को 10 हजार से 10 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद राज्य सरकार के द्वारा की जाएगी।
Vishwakarma Shram Samman Yojana UP 2024
राज्य के मजदूरों और श्रमिकों के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को आरंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत मजदूरों और श्रमिकों को स्व-रोजगार स्थापित करने के लिए 10,000 से लेकर 10 लाख रुपए तक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना से राज्य के प्रवासी श्रमिकों, पारंपरिक कारीगरों और जैसे-बढ़ई, दर्जी टोकरी बनाने वाले, सुनार, लोहार, कुम्हार, नाई, मोची, हलवाई आदि लाभान्वित किए जाएगे।
इसके साथ ही कारीगरों और शिल्पकारों को निःशुल्क ट्रेनिंग के साथ ही उनके पेशे से संबंधित टूल किट भी दी जाएगी। इस योजना से हर साल 15,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इसके अतिरिक्त सभी आवेदन करने वालों के लिए साक्षरता भी आयोजित की जाएगी,जो उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की चयन समिति के द्वारा आयोजित होगी। इससे छोटे उद्योग स्थापित करने वाले श्रमिकों को प्रोत्साहन मिलेगा।
Details Of Vishwakarma Shram Samman Yojana 2024
योजना का नाम | विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2024 |
किसके द्वारा शुरू की गई | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के मजदूर |
उद्देश्य | गरीब मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
आर्थिक सहायता राशि | 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | http://diupmsme.upsdc.gov.in/ |
Vishwakarma Shram Samman Yojana 2024: योजना का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का उद्देश्य राज्य के मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। इस योजना के जरिए गरीब मजदूरों को आर्थिक मदद दी जाएगी। जिससे वे खुद का रोजगार स्थापित कर सके और आत्मनिर्भर बन अपना जीवन व्यतीत कर पाएं। इसके अलावा योजना से राज्य सरकार के द्वारा श्रमिकों के कौशल को बढ़ाने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण भी मिलेगा और पेशे से संबंधित टूल किट भी मुफ्त में प्रदान की जाएगी। यह योजना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी पारंपरिक कारीगरों को प्रोत्साहित करेगी। ताकि राज्य की बेरोजगारी दर में गिरावट आएं।
Vishwakarma Shram Samman Yojana 2024: योजना के लिए जरूरी पात्रताएं
- आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो।
- 18 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक।
- किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की जरुरत नहीं।
- केंद्र और राज्य सरकार से पिछले 2 साल में टूल किट के संबंध में कोई लाभ ना लिया हो।
- आवेदक या उसके परिवार का कोई भी सदस्य केवल एक बार ही योजना का लाभ लेने के पात्र है।
Vishwakarma Shram Samman Yojana 2024: योजना के आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Vishwakarma Shram Samman Yojana 2024: योजना के लिए कैसे करें आवेदन?
यदि आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के इच्छुक है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम आप उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- होमपेज पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
- अब नए पेज पर ‘New User Registration’ पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा।
- जिसमें सभी जानकारी दर्ज कर ‘Submit’ पर क्लिक करना होगा।