सरकारी बैंक से रिटायर्ड ऑफिसर्स के लिए यह एक बहुत ही अच्छी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा 1000 से अधिक पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बैंक के द्वारा 1 अप्रैल को एक विज्ञापन जारी किया गया था,जिसके मुताबिक, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर, चैनल मैनेजर फैसिलेटेटर एवं सपोर्ट ऑफिसर के करीब 1000 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। एसबीआई के द्वारा इन पदों पर एनी टाइम चैनल के तहत संविदा के आधार पर ही भर्ती की जाएगी। एसबीआई के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल तक अप्लाई करें।
कौन कौन कर सकता है अप्लाई?
इन पदों पर सिर्फ वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है, जिन्होंने पहले एसबीआई में या फिर किसी सरकारी बैंक में काम किया हो और रिटायर्ड हो चुके हो।
आयु सीमा
इसके लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 60 वर्ष और अधिकतम आयु 63 साल है ।
कितनी मिलेगी सैलरी?
इस भर्ती प्रक्रिया में चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर पद पर चुने हुए उम्मीदवारों की हर महीने 36,000 रुपये और बाकी दोनों पदों के लिए 41,000 रूपये है।
कैसे होगा सिलेक्शन?
एसबीआई की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। सबसे पहले भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग की जाएगी। फिर उनमें से चुने गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 100 मार्क्स का होगा। क्वालीफाइंग अंक एसबीआई के द्वारा दिए जाएंगे। उम्मीदवारों के मार्क्स के आधार पर ही फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी।
भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई !
इसमें शामिल होने के लिए सर्वप्रथम उम्मीदवार को एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाना होगा। फिर करियर सेक्शन में जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक करें और यहां से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड करें। इसके बाद ऑफलाइन एप्लीकेशन पेज पर जाए और रजिस्ट्रेशन करे। अब रजिस्टर्ड डिटेल से लॉगिन करें और फॉर्म कर भर कर सबमिट कर दे।