जो लोग पुलिस में नौकरी करना चाहते है उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। बिहार में पुलिस कॉन्टेबल के कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। सभी योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती की डिटेल्स
बिहार पुलिस में कॉन्सटेबल के 21, 391 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 है।
भर्ती के लिए उम्मीदवार की योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए। इसके अलावा बिहार स्टेट गवर्नमेंट मदरसा बोर्ड के द्वारा जारी मौलवी सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
क्या है आयु-सीमा?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक निश्चित की गई है जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की गई है।
ऐसे होगा उम्मीदवारों सिलेक्शन!
इस भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा एंव फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 30 अंक प्राप्त करने होंगे।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को 675 रुपए आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी और महिलाओं के लिए आवेदन फीस 180 रुपए है।
कितना मिलेगा वेतन?
इन भर्ती के माध्यम से बिहार पुलिस में कॉन्सटेबल के पद पर सिलेक्ट हुए उम्मीदवार की सैलरी 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक होगी।
कैसे करें अप्लाई?
इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिए गए इस लिंक https://csbc.bih.nic.in// पर विजिट कर आवेदन करें।