AIIMS Non-Teaching Recruitment 2023: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए यह बेहद सुनहरा अवसर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर,छत्तीसगढ़ के द्वारा भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, नॉन टीचिंग स्टाफ के 358 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून से शुरू हो चुकी है। यह भर्ती प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 19 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।
AIIMS Non-Teaching Bharti 2023
भर्ती संबंधी डिटेल्स
एम्स, रायपुर के द्वारा नॉन टीचिंग स्टाफ के 358 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जून 2023 से शुरू की जा चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2023 है।
क्या है भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर पास होना भी जरूरी है।
भर्ती के लिए आयु-सीमा कितनी है?
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।
कैसे होगा उम्मीदवार का सिलेक्शन?
इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार को इंटरव्यू के आधार सिलेक्ट किया जाएगा।
क्या-क्या चाहिए डॉक्यूमेंट्स?
इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार के पास योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का होना जरूरी है।
ऐसे करें आवेदन!
- उम्मीदवार एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट @aiimsraipur.edu.in पर जाएं।
- इसके होम पेज पर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करना होगा।
- अब आवेदन फॉर्म में दी गई सभी जानकारियों को भरें और सबमिट करें।
- उसके बाद उस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
- तो इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इस आधिकारिक वेबसाइट के दिए गए इस लिंक https://www.aiimsraipur.edu.in/ पर क्लिक कर आवेदन करें।