Bihar Bakri Palan Yojana 2023: देश में बढ़ती बेरोजगारी के मद्देनजर राज्य और केंद्र सरकार अपने अपने स्तर से तरह-तरह की योजनाएं लागू करती रहती है। राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बिहार सरकार के द्वारा एक योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम बिहार बकरी पालन योजना है। इस योजना के माध्मय से राज्य में बकरी पालन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा बकरी फार्म खोलने के लिए जाति के आधार पर सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। इस योजना में आवेदन करके राज्य के नागरिक अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर पाएंगे, ताकि उनकी आय दोगुनी हो सके।
Bihar Bakri Palan Yojana 2023
क्या है बिहार बकरी पालन योजना 2023?
बिहार बकरी पालन योजना को बिहार सरकार के द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बकरी पालन हेतू राज्य सरकार के द्वारा नागरिकों को बकरी फार्म खोलने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह योजना बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। राज्य के बेरोजगार नागरिकों के साथ-साथ किसान भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार सरकार के द्वारा बकरी फार्म खोलने हेतू 10 बकरी, 1 बकरा, 20 बकरी, 1 बकरा, 40 बकरी और 1 बकरा के आधार पर 2.45 लाख रुपए तक सब्सिडी प्रदान की जाती है। जिनमें से जनरल श्रेणी में आने वाले लोगों को सरकार के द्वारा 50 प्रतिशत तक अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। एससी एवं एसटी श्रेणी के लोगों को 60 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है। इस योजना के लिए बिहार सरकार के द्वारा दो करोड़ 66 लाख रुपए का बजट तय किया गया है।
क्या है योजना का उद्देश्य?
बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई बकरी पालन योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार के अवसर और बकरी पालन को बढ़ावा देना है। जिससे राज्य के बेरोजगारों को रोजगार की प्राप्ति हो सके। इस योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार नागरिक अपना व्यवसाय कर सकें। इस योजना से राज्य में बेरोजगारी की दर में कमी आएगी। इसके साथ ही इस योजना का लाभ राज्य के किसान भी उठा सकते है और अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते है।
Also Read: युवाओं को शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने हेतु बिहार सरकार की सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
कैसे होगी इस योजना के लिए चयन प्रक्रिया
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के बाद जिला स्तर पर आवेदन की सहायक कुकुट पदाधिकारी, प्रभारी सहायक कुकुट पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारियों के द्वारा आवेदक डॉक्यूमेंट्स एवं आवेदन फॉर्म की जांच होगी।इस योजना के तहत आवेदन फॉर्म के सत्यापित होने के बाद लाभार्थी को लाभ प्रदान करने के लिए चयन किया जाएगा। उसके बाद लाभार्थी के बैंक अकाउंट में स्वीकृति केलिए संबंधित जिला पशुधन पदाधिकारी द्वारा संबंधित बैंक को स्वीकृति दी जाएगी। जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बैंक को स्वीकृति प्रदान करने पर लाभार्थी को धनराशि ट्रांसफर की जाएगी।
कैसे करें योजना के लिए आवेदन?
- सर्वप्रथम बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर नीचे की ओर डिपार्टमेंट का विकल्प दिखेगा।
- जहां आपको Agriculture & Allied सेक्शन में Animal & Fishes Resource के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस पेज पर लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन में समेकित बकरी एव भेद विकास योजना के अंतर्गत निजी क्षेत्रों में गोट फॉर्म की स्थापना पर अनुदान की योजना के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा, जिसमें सभी जरूरी जानकारियों को दर्ज करना होगा।
- उसके बाद सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर सबमिट कर देना है।
- तो इसमें आवेदन करने के लिए दिए गए इस लिंक https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html पर क्लिक करें।