केंद्र सरकार के द्वारा देश के युवाओं को शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत बिहार सरकार के द्वारा भी की गई है जिसका नाम सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना है। इस योजना के माध्यम से सिविल सेवा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस योजना का संचालन बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के द्वारा किया जाता है।
बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2023 क्या है?
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई एक योजना है इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग,पटना के द्वारा आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 50,000 रुपये और संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली के द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 1,00,000 रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। आपको बता दें कि अभ्यार्थियों के द्वारा इस योजना का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकता है।
क्या है सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य?
बिहार राज्य सरकार के द्वारा सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित छात्रों को सिविल सेवा परीक्षाओं में सफल होने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत प्रदेश के अभ्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षाओं की प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के मेधावी छात्रों को आने वाली परीक्षाओं की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के माध्यम से छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रेरित करेगी और लाभार्थी छात्रों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनाने के लिए भी प्रेरित करेगी।
ऐसे करें योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन !
बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को इस योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। फिर आपके सामने होम पेज खुलेगा। जहां पर आपको “न्यू रजिस्ट्रेशन” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी और सबमिट करनी होगी। फिर आपको “रजिस्टर्ड यूजर क्लिक हियर टू लॉगिन” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा। जिसमें आपको अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना होगा। फिर सबमिट करना है। फिर आपके सामने एक पंजीकरण आवेदन पत्र ओपन हो जायेगा। इसमें आपको सभी जरूरी जानकारी भरनी है और डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना। उसके बाद आपको “सबमिट” कर देना है।