Railway Recruitment 2023: जो युवा सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह बेहद सुनहरा अवसर है। रेलवे के द्वारा सहायक लोको पायलट के 238 पदों भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार 7 अप्रैल से आवेदन कर सकते है।
भर्ती डिटेल्स
उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से 238 पदों पर यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें सामान्य वर्ग के 120, ओबीसी के 36, एसटी के 18 और एससी के 36 पद आरक्षित हैं। सभी योग्य उम्मीदवार 6 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवार का 10वीं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा आवेदक के पास फिटर एवं ट्रेड में आईआईटी की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 42 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। तो ओबीसी वर्ग के लिए 45 वर्ष एवं एससी और एसटी के लिए यह आयु 47 वर्ष तक तय की गई हैं।
चयन प्रक्रिया
इसमें उम्मीदवार का चयन सीबीटी परीक्षा के माध्यम से लिया जाएगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार को दस्तावेजों के वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://rrcjaipur.in/ पर जाना होगा। फिर जीडीसीई ऑनलाईन एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करना है। उसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। फिर इसमें सभी जानकारियां भरें और आवेदन शुरू करें। अब इसमें मांगी गई सभी जानकारी भरनी है और दस्तावेज़ अपलोड करने है। उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें ।