Bihar Krishi Yantra Subsidy 2024:किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं की लागू होती रहती है। हाल ही में ऐसी ही एक योजना की शुरुआत बिहार सरकार के द्वारा की गई है इस योजना का नाम कृषि यंत्र सब्सिडी 2024 है। इसबिहार कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस योजना के जरिए कृषि यंत्र की खरीददारी करने पर बिहार राज्य सरकार के द्वारा किसानों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा 90 अलग-अलग प्रकार के यंत्रों के लिए किसानों को सब्सिडी मिलेगी। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Bihar Krishi Yantra Subsidy 2024
केंद्र सरकार के द्वारा पहले से ही कृषि यंत्र को लेकर विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके मद्देनजर बिहार सरकार द्वारा बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना को बंद कर दिया था। जिसके कारण किसानों को काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । किसानों की इन परिस्थितियों को देखते हुए बिहार सरकार ने एक बार फिर से बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा किसानों को अब 90 प्रकार के अलग-अलग यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
इससे पहले किसानों को इस योजना के तहत सिर्फ 75 प्रकार के यंत्रों पर ही सब्सिडी दी जाती थी। सभी प्रकार के यंत्रों के लिए किसान यंत्र कीमत से अनुदान की राशि घटाकर शेष राशि का भुगतान करके बिहार कृषि यंत्र योजना के अंतर्गत संबंधित विक्रेता से यंत्र खरीद सकेंगे और संबंधित कृषि यंत्र निर्माण के खाते में सब्सिडी वितरित की जाएगी।
बिहार सरकार के द्वारा कृषि यंत्रीकरण योजना में राज्य किसानों को महंगे कृषि यंत्र की खरीद पर 40 से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी का लाभ मिलेगा जिसके तहत इस साल 23 प्रकार के नए कृषि यंत्र को योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है। बिहार सरकार के द्वारा खेती में आधुनिक कृषि यंत्रों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को कृषि यंत्र की खरीद पर सब्सिडी का लाभ प्रदान करने के लिए हर साल की तरह इस साल भी आवेदनों की मांग की गई है।
योजना का नाम | बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | बिहार सरकार के द्वारा |
विभाग | कृषि विभाग |
उद्देश्य | कृषि यंत्र पर अनुदान प्रदान करना |
लाभार्थी | बिहार के किसान |
राज्य | बिहार |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | http://farmech.bih.nic.in/ |
Bihar Krishi Yantra Subsidy 2024: किस-किसको प्राप्त होगा योजना का लाभ
बिहार सरकार की इस कृषि यंत्र सब्सिडी से राज्य के सभी किसान लाभान्वित किए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत ऐसे किसानों को लाभ मिलेगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से कृषि से संबंधित यंत्र नहीं खरीद पाते। इन किसानों को बेहद कम कीमतों पर बिहार राज्य सरकार द्वारा उनकी जरुरतों के अनुसार कृषि यंत्र खरीदने का अवसर मिलेगा। ताकि उनकी खेती पर कोई प्रभाव नहीं पड़े।
Also Read: Saur Shakti Kisan Yojana 2024 के तहत जाने सम्पूर्ण योग्यता तथा आवश्यक दस्तावेज
Bihar Krishi Yantra Subsidy 2024: योजना हेतू जरूरी दस्तावेज
- किसान पंजीकरण
- बैंक अकाउंट विवरण
- आधार कार्ड
- कृषि यंत्र सब्सिडी अप्लाई फॉर्म
- खरीदे गए यंत्र का कंप्यूटराइज बिल
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Bihar Krishi Yantra Subsidy 2024: ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक कृषि विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर ‘Farmer Application’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब सब्सिडी प्राप्त करने हेतू ‘आवेदन करें’ पर क्लिक करना है।
- फिर आपको ‘Application Entry’ पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- जिसके बाद आवेदन पत्र में सभी जरूरी डिटेल्स को दर्ज करना है।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्ट्रेशन आईडी मिलेगी।
- जिसके जरिए आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और लाभ ले सकेंगे।
Bihar Krishi Yantra Subsidy 2024: जानें एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी के अंतर्गत आवेदन हेतू कृषि विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर ‘Farmer Application’ पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको ‘Check Status’ पर क्लिक करना होगा।
- अब एक नए पेज पर आपको अपना रिफरेंस नंबर दर्ज करना है।
- उसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने स्क्रीन पर एप्लीकेशन स्टेट्स ओपन हो जाएगा।