Bihar Police Constable Bharti 2023: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए यह खबर बहुत अच्छी है। बिहार पुलिस में भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अनुसार, बिहार पुलिस में 21,391 पदों पर कॉन्स्टेबल की भर्ती होनी है। इस भर्ती प्रक्रिया में 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। जिसके लिए उम्मीदवार को पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। इसमें फिजिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।
Bihar Police Constable Bharti 2023
भर्ती डिटेल्स
इस भर्ती के माध्यम से कुल 21,391 पदों पर कॉन्स्टेबल की भर्ती होनी है। जिनमें से 8,556 पदों पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी। इसके अलावा 2,140 पद ईडब्ल्यूएस, 3,400 पद अनुसूचित जाति, 228 पद अनुसूचित जनजाति, 3,842 पदों पर ईबीसी, 2,570 पद ईसा पूर्व और 655 पदों पर बीसी महिला उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा की परीक्षा न्यूनतम अंकों के साथ पास होना चाहिए।
कितना मिलेगा वेतन?
इन पदों पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को हर माह 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक वेतन प्रदान किया जाएगा।
फिजिकल टेस्ट हेतू योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले पिछड़े एवं जनरल श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी होनी चाहिए। जबकि महिला उम्मीदवार का न्यूनतम ऊंचाई 155 सेमी होनी चाहिए (चाहे वह किसी वर्ग की महिला हो)। तो वहीं एससी एवं एसटी वर्ग के पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 162 सेमी तय की गई है। जबकि अत्यंत पिछड़े वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 162 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा जनरल,पिछड़े एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए बिना सीना फुलाए 81 सेमी और सीना फुलाकर 86 सेमी होना चाहिए। जबकि एससी और एसटी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए बिना सीना फुलाए 79 सेमी एवं सीना फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए।
सिलेक्शन प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चयन होने पर मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले महिला एवं पुरुष की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट प्रदान की गई है।
आवेदन फीस
इस भर्ती में बिहार के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं सामान्य वर्ग और राज्य के बाहर के उम्मीदवार चाहे वे किसी भी वर्ग के हो उन्हें 675 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। जबकि बिहार राज्य के मूल निवासी एससी, एसटी एवं सभी वर्ग के महिला उम्मीदवार और थर्ड जेंडर उम्मीदवार को आवेदन के लिए 180 रुपए फीस जमा करनी होगी। उम्मीदवार इस फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भी कर सकते है।
ऐसे करें आवेदन !
- उम्मीदवार को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- बिहार पुलिस भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नोटिफिकेशन पढ़कर अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपको आवेदन पत्र भरें एवं डॉक्यूमेंट्ससीसी अपलोड करें।
- उसके बाद फीस का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवा कर रख लें।
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने योग्य उम्मीदवार वेबसाइट के इस लिंक www.csbc.bih.nic.in पर विजिट करें।