CGPEB CG TET 2024: जो लोग छत्तीसगढ़ टीईटी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है और अब तक आवेदन नहीं पाएं है। उनके पास आवेदन करने के लिए कल आखिरी दिन है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 7 अप्रैल 2024 तक छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल (CGPEB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
इसके अतिरिक्त इस पेज पर उपलब्ध कराए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी आवेदन फॉर्म भर सकते है। 7 अप्रैल 2024 के बाद आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। जिसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए दूसरा मौका नहीं मिलेगा।
CGPEB CG TET 2024
Exam Name | CGPEB CG TET 2024 |
Exam Date | 23 June 2024 |
Admit Card | Will be made available before the exam |
Official Website | vyapam.cgstate.gov.in |
Download Link | https://vyapam.cgstate.gov.in/ |
- 7 अप्रैल 2024 तक सीजी टीईटी के लिए करें आवेदन
- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जल्द करें अप्लाई
- 23 जून 2024 को होगा परीक्षा का आयोजन
जो स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET 2024) की तैयारी कर रहे है,उनके लिए यह बेहद महत्वपूर्ण खबर है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल (CGPEB) की तरफ टीईटी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।
अब इस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने हेतू उम्मीदवारों के पास सिर्फ कल तक का समय शेष है। तो इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार तुरंत सीजी व्यापमं की आधिकारिक वेबासाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
CGPEB CG TET 2024: कैसें करें सीजी टीईटी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन
- आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक कर अगले पेज पर TET24 -2024 पर क्लिक करना है।
- फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना है और नए पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार को लॉगिन के जरिए अन्य डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- उसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आखिर में आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखना होगा।
CGPEB CG TET 2024: यहां कर सकते हैं संपर्क
यदि किसी उम्मीदवार को आवेदन पत्र भरने के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो वर्किंग डे में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच इस नंबर 0771- 2972780 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा छुट्टी वाले भी उम्मीदवार मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं।
CGPEB CG TET 2024: इन तिथियों में होगी परीक्षा
बता दें, कि जिन उम्मीदवारों ने इस सीजीटीईटी2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, सिर्फ वे ही आवेदन कर पाएंगे। इस परीक्षा को 23 जून 2024 को राज्य में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा का एडमिड कार्ड परीक्षा से 7 से 10 दिन पहले डाउनलोड के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे।