Chhattisgarh Board Date Sheet 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार, बोर्ड हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षा 2024 मार्च 2024 में आयोजित करेगा। बता दें, कि इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए करीब 6 लाख 10 हजार से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिनमें से 10वीं कक्षा में 3,47,000 और 12वीं कक्षा के लिए 2, 62, 000 परीक्षार्थियों की संख्या शामिल हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में शुरू होंगी।
Chhattisgarh Board 10th Date Sheet 2024
- होली से पहले संपन्न हो जाएंगी छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाएं
- 12वीं की परीक्षाएं 23 मार्च 2024 तक चलेगी।
- 21 मार्च 2024 तक 10वीं की परीक्षाएं तक कराई जाएंगी।
छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है। बोर्ड के द्वारा जारी टाइमटेबल के मुताबिक, 1 मार्च से 12वीं कक्षा की परीक्षा और 2 मार्च से 10वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। दसवीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 23 मार्च 2024 को समाप्त होंगी। दोनों ही कक्षाओं के लिए सुबह की पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
ऐसे में बोर्ड परीक्षाएं होली के त्योहार के पहले ही समाप्त हो जाएंगी। इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक पोर्टल https://cgbse.nic.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना टाइमटेबल संबंधित स्कूलों से भी प्राप्त कर सकते हैं। यदि परीक्षा से पहले या फिर बाद में परीक्षा डेट में कोई बदलाव होता है तो इसकी सूचना बोर्ड की ओर से दी जाएगी।
6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा में होंगे शामिल
आपको बता दें, कि इस बार छ्त्तीसगढ़ बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के लिए लगभग 6 लाख 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिनमें हाईस्कूल में 3,47, 000 स्टूडेंट्स और इंटर के लिए 2, 62,000 परीक्षार्थियों की संख्या शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं और प्रोजेक्ट कार्य 10 जनवरी 2024 से 31 जनवरी 2024 तक पूरा कराया जाएगा। इस संबंध में स्कूलों को निर्देश भी मिल चुके हैं। अब परीक्षार्थियों को समय पर अपनी प्रायोगिक और थ्योरी की मुख्य परीक्षाओं में शामिल होना होगा।
ऐसे डाउनलोड करें छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का टाइमटेबल
- छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइमटेबल डाउनलोड करने के लिए छात्र को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://cgbse.nic.in पर जाएं।
- अब टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करना हैं और अपनी पर्सनल डिटेल्स भरकर सबमिट करनी है।
- इसके बाद स्क्रीन पर आपके सामने टाइम टेबल दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते है।