CLAT 2024: क्लैट 2024 के लिए परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है। इस एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर 2023 को किया जाएगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में समिल्लित होने जा रहे हैं उनको बता दें कि देश में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लॉ कोर्सेज के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट कराने वाली बॉडी कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा क्लैट परीक्षा में बदलाव किए गए हैं। छात्रों के लिए इस टेस्ट को फ्रेंडली और आसान बनाने के लिए क्लैट यूजी के पेपर पैटर्न में बदलाव किए गए हैं। हालांकि, पीजी कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए होने वाले क्लैट- पीजी के सिलेबस और टेस्ट पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं। आपको यह जानकारी दे दे, ककि कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज 24 एनएलयू का एक ग्रुप है। जिसकी स्थापना वर्ष 2017 में देश में लीगल एजुकेशन को बेहतर बनाने उद्देश्य के लिए की गई थी। इन 24 एनएलयू के वाइस चांसलर्स कंसोर्टियम की गवर्निंग बॉडी के मेंबर हैं। यूजी लॉ कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए क्लैट की परीक्षा इस साल 3 दिसंबर को होगी। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 3 नवंबर तक होंगे।
अंडर ग्रेजुएट लॉ कोर्सेज में प्रवेश हेतू होने वाले टेस्ट में हुए बदलाव
एकेडमिक ईयर 2024-25 में अंडर ग्रेजुएट लॉ कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए होने वाले टेस्ट में ये बदलाव किए गए है इस वर्ष क्वेश्चन पेपर में 150 की जगह 120 सवाल होंगे। जिन्हें सॉल्व करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। हर सवाल के लिए एक मार्क्स दिया जाएगा और प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क्स कटेंगे।पांच सेक्शन से 120 सवाल आएंगे, जिनमें इंग्लिश लैंग्वेज, करेंट अफेयर्स और जीके, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्निक्स से प्रश्न आएंगे।
पेपर पैटर्न में हर सेक्शन में किए गए है ये बदलाव
परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट्स का रीडिंग स्किल्स और कॉम्प्रीहेंशन यानि किसी कॉन्सेप्ट को पढ़कर समझ पाने की काबिलियत और लीगल एजुकेशन को समझने के लिए एप्टीट्युड टेस्ट किया जाएगा।
सेक्शन 1 – इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन
इस इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन में छात्रों को इंग्लिश में 450 शब्दों के 2 पैसेज दिए जाएंगे। ये पैसेज समकालीन या किसी भी महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना से सम्बंधित हो सकते हैं। ये पैसेज फिक्शन या नॉन-फिक्शन राइटिंग के फॉर्म में दिए जाएंगे। इंग्लिश लैंग्वेज में 12वीं के लेवल के सवाल आएंगे।
सेक्शन 2 – करेंट अफेयर्स और जीके
इस सेक्शन में न्यूज, नॉन-फिक्शन या जर्नलिस्टिक राइटिंग से सम्बंधित 450 शब्दों के पैसेज दिए जाएंगे। जिसे पढ़कर उम्मीदवार को लीगल नॉलेज से जुड़े सवाल सॉल्व करने होंगे। इस सेक्शन को सॉल्व करने के लिए पैसेज के अलावा कोई भी सवाल बाहर से नहीं आएगा।
सेक्शन 3 – लीगल रीजनिंग
लीगल रीजनिंग के इस सेक्शन में लीगल मैटर, पब्लिक पॉलिसी, फैक्च्युअल या फिर कोई काल्पनिक सिचुएशन, मोरल सिचुएशन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
सेक्शन 4 – लॉजिकल रीजनिंग
इस सेक्शन के लिए उम्मीदवार को 450 शब्दों के शॉर्ट पैसेज दिए जाएंगे। जिसमें सिचुएशन आधारित केस में एविडेंस पहचानने जैसे सवाल होंगे।
सेक्शन 5 – क्वांटिटेटिव टेक्निक्सइस
सेक्शन में टेक्स्ट या नंबर्स की सहायता से बेसिक मैथ्स से संबंधित प्रश्नों को सॉल्व करना होगा।
3 दिसंबर को होगी क्लैट 2024 की परीक्षा
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की तरफ से क्लैट 2023 परीक्षा की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक क्लैट 2024 का आयोजन 3 दिसंबर 2023 को निर्धारित केंद्रों पर होगा। इस परीक्षा से संबंधित सिलेबस, एप्लीकेशन एवं कॉउंसलिंग प्रॉसेस की जानकारी जल्द ही प्राप्त हो जाएगी। इसके साथ ही आपको बता दें, कि कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की एग्जीक्यूटिव कमेटी एवं गवर्निंग बॉडी के द्वारा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2024 के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। यह बदलाव क्लैट 2024 की परीक्षा से लागू किया जाएगा। इसकी जानकारी कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने नोटिफिकेशन जारी कर दे दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस वर्ष से प्रश्नों की संख्या कम कर दी है। इसके अलावा इस परीक्षा पैटर्न में बदलाव केवल अंडर ग्रेजुएट कोर्स के परीक्षा के लिए किया है जबकि पोस्ट-ग्रेजुएशन परीक्षा में किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।