NVS Admission 2024: नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 9 और कक्षा 11वीं में एडमिशन हेतू आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 नवंबर 2023 निर्धारित की गयी है। ऐसे छात्र जिन्होंने अभी तक प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई नहीं किया है। वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें, कि देशभर के नवोदय विद्यालयों में सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इन दोनों ही कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2023 तक बढ़ा दी गयी है, तो जो अविभावक नवोदय विद्यालय में अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं वे एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।
कब होगी एडमिशन के लिए परीक्षा
नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को लिखित परीक्षा देनी होगी। इस एग्जाम का आयोजन 10 फरवरी 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा में प्रश्न पत्र हल करने के लिए छात्रों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। एडमिशन से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स और अविभावक आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Also Read: CLAT 2024: क्लैट एग्जाम के लिए 3 नवंबर तक कर सकते है रजिस्ट्रेशन, 3 दिसंबर को होगा परीक्षा
ऐसे कर सकते हैं एडमिशन के लिए अप्लाई
- यदि आप अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय में एडमिशन दिलाना चाहते हैं तो आप स्वयं ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।
- एनवीएस विद्यालय में 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश हेतू एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर पॉप में आपको कक्षा 9 और 11 आवेदन से संबंधित लिंक दिखेगा।
- जिस भी कक्षा में आपको अपने बच्चे का एडमिशन कराना है उस पर क्लिक करें।
- फिर आपको नए पेज पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
- इसके बाद आपको सभी जानकारी को सही सही भरकर आवेदन फॉर्म में दर्ज करनी है।
- अंत में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।