JEE Mains 2024 Registration: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2024 जनवरी सेशन हेतू एनटीए ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो छात्र जेईई मेंस 2024 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जनवरी सेशन की परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी और 1 फरवरी 2024 के बीच किया जाएगा। आपको बता दें कि देशभर के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में बीई, बीटेक, बीआर्क बी-प्लानिंग में प्रवेश लेने के लिए हर वर्ष दो बार जनवरी और अप्रैल में प्रवेश परीक्षा यानि जेईई मेन का आयोजन होता है।
अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के द्वारा जनवरी और अप्रैल 2024 दोनों ही सेशन के लिए तिथियों का ऐलान किया जा चुका है। इसी के साथ एनटीए द्वारा जनवरी 2024 से सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। जो भी छात्र जेईई मेन 2024 परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 तक पहले सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
कितना होगा आवेदन शुल्क
जेईई मेन के पहले सेशन हेतू आवेदन फॉर्म भरने वाले जनरल श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1000 रुपये और महिला उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये हैं। वहीं देश से बाहर के पुरुष स्टूडेंट्स को फीस के 5000 रुपये और महिला स्टूडेंट्स को 4000 रुपये का भुगतान करना होगा। इसी प्रकार जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) वर्ग से आने वाले पुरुष उम्मीदवारों को 900 रुपये एवं महिलाओं को 800 रुपये शुल्क जमा करना होगा। जबकि विदेशी पुरुष एवं महिला स्टूडेंट्स को 4500 रुपये और 4000 रुपये देने होंगे। इसके अलावा एससी, एसटी और थर्ड जेंडर से आने वाले सभी छात्रों को फीस के रूप में 500 रुपये एवं देश से बाहर से आने वाले एससी, एसटी श्रेणी के छात्रों को 2500 रुपये और थर्ड जेंडर को 3000 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
इस तारीख को होगी पहले सेशन की परीक्षा
एनटीए की तरफ़ से रजिस्ट्रेशन की तारीख की घोषणा होने के साथ ही परीक्षा की डेट्स का ऐलान भी कर दिया गया है। जनवरी 2024 सेशन के लिए परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
कैसे कर सकते है आवेदन?
जेईई मेन 2024 जनवरी सेशन हेतू रजिस्ट्रेशन के लिंक ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन ( मैंस) के पोर्टल। https://jeemain.nta.ac.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते हैं।