UPSC IFS Main 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया है। जिसके अनुसार, 26,28,29,30 नवंबर और 01,02 और 03 दिसंबर को परीक्षा की आयोजन किया जाएगा। सभी परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिए जायेंगे, जहां से आप इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें, कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) के द्वारा आईएफएस यानि भारतीय वन सेवा भर्ती 2023 के लिए मुख्य परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी गयी है। इन परीक्षा तिथियों की घोषणा यूपीएससी द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर नोटिफिकेशन जारी कर की गयी है। इस जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह परीक्षा 26, 28, 29, 30 नवंबर 2023 और 01, 02 और 03 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएंगी। इस मेंस की परीक्षा में सिर्फ वे कैंडिडेट्स ही शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल की हो।
Also Read: BARC Admit Card Download 2023: बीएआरसी के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
दो शिफ्ट में आयोजित होगी यूपीएससी आईएफएस मेंस परीक्षा
यूपीएससी आईएफएस मेंस परीक्षा 2023 का आयोजन निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में कराया जाएगा। नोटिफिकेशन के अनुसार पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक करवाई जाएगी।
प्रवेश पत्र जल्द किए जाएंगे जारी
- यूपीएससी मेंस परीक्षा 2023 के लिए चुने गए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे। सभी उम्मीदवार इस प्रकार से अपना-अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।
- यूपीएससी मुख्य परीक्षा हेतू प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर प्रवेश पत्र के जारी होते ही लिंक सक्रिय हो जायेगा , जहां कैंडिडेट्स को क्लिक करना होगा।
- अब आपको मांगी गयी सभी जरूरी डिटेल्स (लॉग इन क्रेडेंशियल) भरनी होगी।
- जानकारी सबमिट करते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा ,जहां से आप इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकते है।
- इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ध्यान रखें, कि जब वे परीक्षा के लिए सेंटर पर जाएं, तो अपना प्रवेश पत्र और एक वैलिड पहचान पत्र साथ में लेकर जरूर जाएं।