CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी हो चुकी है। उम्मीदवारों को यह ध्यान देना चाहिए , कि सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने के बाद उसे अच्छे से चेक कर लें। यदि उम्मीदवार को कुछ भी गलत लगता है, तो उम्मीदवार फौरन एनटीए (NTA) को इस मामले की सूचना दे। उम्मीदवार एनटीए की हेल्प डेस्क 011-40759000 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा एनटीए को ईमेल आईडी cuet-pgnta.ac.in पर लिख भी सकते हैं।
CUET PG 2024
Exam name | CUET PG 2024 |
Exam Date | 11 March To 28 March 2024 |
City Intimation Slip | Released For Download |
Admit Card | will be released on 07 March 2024 |
Official website | https://pgcuet.samarth.ac.in/ |
Download link | https://pgcuet.samarth.ac.in/ |
- 11 मार्च से शुरू होगी सीयूईटी पीजी परीक्षा।
- तीन पालियों में होगा इस परीक्षा का आयोजन।
- 07 मार्च 2024 को रिलीज होंगे एडमिट-कार्ड।
एनटीए द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी(सीयूईटी) 2024 परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप को रिलीज कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के द्वारा सीयूईटी पीजी 2024 के लिए परीक्षा सिटी की जानकारी देने के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज की गई है। इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट https://pgcuet.samarth.ac.in/ पर लॉगिन करके इस सिटी इंटिमेशन स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं।
CUET PG 2024: हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
उम्मीदवारों को यह ध्यान देना चाहिए कि, सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने के बाद उसकी अच्छी तरह से जांच कर लें। यदि कोई भी गड़बड़ी पकड़ में आती है तो उम्मीदवारों को तुरंत इस मामले की सूचना एनटीए को देनी चाहिए। उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या एनटीए को ईमेल आईडी cuet-pg@nta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं। लेकिन उम्मीदवार को इस बात का ध्यान रखना होगा, कि परीक्षा सिटी स्लिप को सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 ना समझें । एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे। परीक्षा केंद्र के बारे में सही जानकारी देने के लिए पीजी एडमिट कार्ड एनटीए के द्वारा 7 मार्च 2024 को जारी करेगा।
CUET PG 2024: ऐसे डाउनलोड करें सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप
सीयूईटी पीजी परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने हेतू उम्मीदवार को सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://pgcuet.samarth.ac.in/ पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर “साइन इन” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
फिर अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करनी होगी।
परीक्षा केंद्र शहर के आवंटन हेतू ‘जेनरेट जानकारी’ पर क्लिक करना हैं।
उसके बाद आपकी स्क्रीन पर सीयूईटी पीजी परीक्षा शहर सूचना स्लिप 2024 दिखाई देगी। किसी भी गलती के लिए जांच करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रखे लें।
CUET PG 2024: 11 मार्च से शुरू होगी सीयूईटी पीजी परीक्षा
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजना 11 मार्च से 28 मार्च तक किया जाएगा। यह प्रवेश परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित होगी। जबकि तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक संपन्न कराई जाएगी।