Delhi High Court Sarkari Naukri: अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है। दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से पर्सनल असिस्टेंट सहित कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली हाईकोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट समेत 127 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आपको बता दें, कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च यानि आज से शुरू हो चुकी है। सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 31 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के माध्यम से आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में 03 अप्रैल 2023 तक करेक्शन करा सकते हैं।
Delhi High Court Sarkari Naukri कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पर्सनल असिस्टेंट सहित कुल 127 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिसमें सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के 60 पद और पर्सनल असिस्टेंट 67 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों पर चुने जाने वाले उम्मीदवार को 7th सीपीसी के तहत सैलरी प्राप्त होगी।
Delhi High Court Sarkari Naukri भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से जारी इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया शुल्क जमा करने के बाद ही पूरी होगी। इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों 1000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा एससी और एसटी उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना है।
आयु समय-सीमा
पर्सनल असिस्टेंट और सीनियर पर्सनल असिस्टेंट दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट प्रदान की जाएगी।
कैसे करें इसके लिए आवेदन?
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको दिल्ली हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाना होगा और फिर वेबसाइट के होम पेज पर नोटिस बोर्ड के लिंक पर क्लिक करना है। उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन फॉर सीनियर पर्सनल असिस्टेंट एंड पर्सनल असिस्टेंट एग्जामिनेशन-2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ऑनलाइ एप्लीकेशन के विकल्प पर जाना है और अगले पेज पर मांगी सभी जानकारियों को भरकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है। अब एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है और फिर आवेदन होने के बाद प्रिंटआउट जरूर ले लेना है।
कौन-कौन कर सकता है अप्लाई ?
पर्सनल असिस्टेंट पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके साथ ही अंग्रेजी में शॉर्टहैंड की कम से कम 100 शब्द प्रति मिनट की गति और कंप्यूटर पर कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। तो वहीं सीनियर पर्सनल असिस्टेंट पदों हेतू ग्रेजुएट होना चाहिए और अंग्रेजी में शॉर्टहैंड की कम से कम 110 शब्द प्रति मिनट की स्पीड और कंप्यूटर पर कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी आवश्यक है।