Delhi Labour Card 2023: श्रमिकों को कई प्रकार की सामाजिक एवं आर्थिक सुविधाएं देने के लिए सरकार के द्वारा लगातार प्रयास करते रहते है। जिसके लिए समय-समय पर सरकार के द्वारा कई प्रकार की योजनाओं का संचालन करती रहती है। हाल ही में दिल्ली सरकार के द्वारा श्रमिकों के लिए लेबर कार्ड योजना को शुरू करने का फैसला लिया गया है। इसके माध्यम से दिल्ली के श्रमिकों का लेबर कार्ड बनवाया जाएगा। इस कार्ड के जरिए उन्हें कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
क्या है दिल्ली लेबर कार्ड योजना 2023?
दिल्ली सरकार के द्वारा दिल्ली लेबर कार्ड योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के श्रमिकों का लेबर कार्ड बनवाया जाएगा। यह कार्ड प्रत्येक श्रमिक के पहचान पत्र का कार्य करेगा। जिससे श्रमिक का व्यक्तिगत डाटा सरकार को दिया जाएगा। इस डाटा के जरिए सरकार श्रमिकों के हित हेतू कई प्रकार की योजनाओं का शुभारंभ कर सकते है। इस कार्ड योजना को दिल्ली सरकार ने मजदूरों के लिए आरंभ किया था, ताकि कई योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचा सकें। यह लेबर कार्ड दिल्ली के श्रमिकों की आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार सिद्ध होगा। इस योजना के माध्यम से श्रमिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगे। कार्डधारी को कई सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
दिल्ली लेबर कार्ड योजना का उद्देश्य क्या है?
दिल्ली सरकार के द्वारा शुरू की गई लेबर कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों तक सरकारी योजनाओं का लाभ देना है। इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। जिसके माध्यम से सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जाएगी। सभी कार्डधारियों को छात्र पुरस्कार प्रोत्साहन योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, पेंशन योजना, विकलांगता सहायता योजना आदि जैसी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। यह कार्ड दिल्ली के श्रमिकों की आर्थिक स्थिति को सुधारने में सहायता करेगा और लाभार्थियों के जीवन में भी सुधार आएगा। श्रमिक इस योजना के संचालन से श्रमिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनेंगे।
कौन-कौन होंगे लेबर कार्ड के हितग्राही?
इस दिल्ली लेबर कार्ड योजना के अंतर्गत लुहार, इलेक्ट्रोनिक मिस्त्री, कारपेंटर, बढई, बाँध बनाने वाले, पोलिश करने वाले, दर्जी, भवन बनाने वाले, सड़क निर्माण करने वाले, चट्टानों पर काम करने वाले मजदूर, हतोड़ा चलाने वाले, चुना बनाने वाले, कुआ खोदने वाले, छपर छाने वाले, वेल्डर, प्लम्बर, पुताई करने वाले मजदूर, राज मिस्त्री और सीमेंट ढोने वाले मजदूरों का लाभ मिलेगा।
लेबर कार्ड के जरिए मिलेगा इन योजनाओं का लाभ
इस लेबर कार्ड के माध्यम से श्रमिकों कोचिकित्सा सुविधा योजना, साइकिल सहायता योजना, मजदूर आवास सहायता योजना, मजदूर कन्या विवाह योजना, विकलांगता सहायता योजना, पेंशन योजना, बिमा पॉलिसी प्रीमियम सहायता योजना, गंभीर बिमारी सहायता योजना, छात्र पुरूस्कार प्रोत्साहन योजना, मातृत्व हित लाभ सहायता योजना एवं मजदूर मकान मरम्मत योजना आदि का लाभ मिलेगा।
लेबर कार्ड के लाभ एवं विशेषताएं
- यह कार्ड हर श्रमिक के लिए एक पहचान पत्र की तरह कार्य करेगा।
- इससे श्रमिक का व्यक्तिगत डाटा सरकार तक पहुंच सकता है।
- इस डाटा के जरिए सरकार श्रमिकों के हित में विभिन्न प्रकार की योजनाओं का शुभारंभ कर सकते है।।
- इस लेबर कार्ड के माध्यम से दिल्ली सरकार द्वारा मजदूरों के लिए शुरू की गई कई योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंच सकेंगा।
- अगर श्रमिक की पत्नी गंभीर है तो श्रमिक को 15000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- दिल्ली सरकार के द्वारा श्रमिक को मुफ्त साइकिल दी जाएगी।
- अगर श्रमिक किसी भी प्रकार की पॉलिसी खरीदते है,ऐसी स्थिति में उसका प्रीमियम सरकार की ओर से भरा जाएगा।
- मजदूर अपनी बेटी की शादी के लिए 50,000 रुपए तक की सहायता राशि की प्राप्त कर सकता है।
- यदि श्रमिकों को किसी भी प्रकार की बीमारी हो जाती है, तो दिल्ली सरकार उनका इलाज कराएगी।
लेबर कार्ड योजना के लिए जरूरी पात्रता एवं दस्तावेज
दिल्ली का स्थाई निवासी इस योजना का लाभ ले सकता है। इसके लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज तस्वीर, राशन कार्ड, बैंक की पास बुक, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, किसी भी ठेकेदार के काम करता करने का प्रमाण पत्र एवं मनरेगा के तहत 90 दिन के काम का प्रमाण जैसे दस्तावेज आवेदक के पास होने चाहिए।
कैसे करें लेबर कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन?
- सर्वप्रथम आप दिल्ली लेबर कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- इसके होमपेज पर आपको फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिसमें रजिस्ट्रेशन ऑफ कंस्ट्रक्शन वर्कर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी।
- आपको इस फाइल का प्रिंट निकालना होगा। फिर आपको सभी जानकारी दर्ज करना होगी।
- अब सभी डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर श्रम विभाग में सबमिट करना होगा।
ऐसे करें लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई!
- सर्वप्रथम दिल्ली लेबर कार्ड योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होमपेज पर आपको रजिस्टर्ड ऑन ई-सग्राम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस पेज पर आपको अपना आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड भरना होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको भरना होगा।
- अब आपको कंफर्म टू एंटर द डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी और अहम दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- तो इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को दिए गए इस लिंक https://labourcis.nic.in/ पर क्लिक करना होगा।