Haryana Khel Nursery Yojana 2023: हमारे देश में खेल को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार अपने-अपने स्तर से लगातार कोशिशें करती रहती है। जिसके लिए सरकार के द्वारा कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। जिन योजनाओं के जरिए राज्य के लोगों को प्रशिक्षण से लेकर छात्रवृत्ति तक दी जाती है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा की गई है। जिसका नाम हरियाणा खेल नर्सरी योजना रखा गया है। इस योजना के तहत राज्य में सरकारी एवं निजी शिक्षा और खेल संस्थानों में खेल नर्सरी की स्थापना की जाएगी जिससे संस्थान में उपलब्ध बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल किया जाएगा और खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा।
Haryana Khel Nursery Yojana 2023
क्या है हरियाणा खेल नर्सरी योजना?
हरियाणा खेल नर्सरी योजना का शुभारंभ हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्यभर के सरकारी तथा निजी शिक्षा एवं खेल संस्थानों में खेल नर्सरी स्थापित की जाएगी। जिससे संस्थानों में उपलब्ध बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस खेल नर्सरी योजना के जरिए खेल को बढ़ावा दिया जाएगा एवं जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा। इन खेल नर्सरियों से ओलंपिक, एशियाई और कॉमनवेल्थ खेलों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को कोच के माध्यम से कोचिंग प्रदान की जाएगी।
खेल नर्सरी योजना का उद्देश्य क्या है?
हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई इस खेल नर्सरी योजना का मुख्य उद्देश्यसंस्थानों में खेलों के बुनियादी ढांचे एवं सुविधाओं का प्रयोग कर जमीनी स्तर पर खेलों को लोकप्रिय बनाना है। इस योजना के माध्यम से संस्थानों में खेल नर्सरियों की स्थापना की जाएगी। ताकि खिलाड़ियों को कई प्रकार के खेलों की कोचिंग प्रदान की जा सकें। यह योजना प्रदेश के युवाओं को खेल में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी क्योंकि खेल नर्सरी योजना से ओलंपिक, कॉमन वेल्थ एवं एशियाई खेलों में खेले जाने वाले खेलों की तैयारी कराई जाएगी। इसके अलावा इन नर्सरियों के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही छात्रों को कोचिंग देने वाले कोच को भी मानदेय राशि भी प्रदान की जाएगी।
योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
हरियाणा के स्थाई निवासी ही इस योजना में आवेदन कर सकता है। बात अगर योजना के लिए डॉक्यूमेंट्स की करें तो आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु का प्रमाण, पासपोर्ट फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसे डॉक्यूमेंट्स का होना आवश्यक है।
कैसे डाउनलोड करें आवेदन पत्र?
- इस योजना के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करने हेतू आपको डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स, गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने वेबसाइट के होमपेज पर एप्लीकेशन फॉर्म के सेक्शन के तहत एप्लीकेशन फॉर्म फॉर स्पोर्ट्स नर्सरी के ऑप्शन पर जाना होगा।
- उसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
- जिसके बाद आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा।
ऐसे करें खेल नर्सरी योजना के अंतर्गत आवेदन !
- सबसे पहले आपको यहां पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने स्क्रीन पर दिख रहे आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा।
- उसके बाद इस आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालना होगा।
- अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करना होगा।
- इसके साथ ही सभी डॉक्यूमेंट्स को अटैच करना होगा।
- उसके बाद इस फॉर्म को संबंधित डिस्टिक सपोर्ट एवं यूथ अफेयर्स ऑफिसर के पास जमा करना होगा।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक https://pmmodiyojana.in/wp-content/uploads/2021/12/Nursery-application-form-1.pdf पर विजिट करें।