Delhi Tirth Yatra Yojana 2023: हमारा भारत एक धार्मिक देश है जहां धर्म एवं तीर्थ स्थलों को बहुत सम्मान दिया गया है। लेकिन आज कुछ बुजुर्ग ऐसे है, जो पैसो की तंगी की वजह से तीर्थो की यात्रा नहीं कर पा रहे है। ऐसे में दिल्ली सरकार की और से एक बेहद ही लाभकारी योजना की शुरुआत की गई है । जिसका नाम है दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकारी ऐसे बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराएंगी,जो आर्थिक कमी के कारण तीर्थ यात्रा के लिए जाने में असमर्थ है और जो स्वयं यात्रा के लिए जाने का खतरा नहीं ले सकते है।
Delhi Tirth Yatra Yojana 2023
क्या है दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2023?
दिल्ली सरकार के द्वारा शुरू की गई इस तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत दिल्ली के उन बुजुर्गों को यात्रा करने का अवसर प्राप्त होगा, जो अपने स्वयं के खर्च किए गए धन के लिए तीर्थ यात्रा पर जाने में असमर्थ है। इस योजना के लिए कोई भी ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया उपलब्ध नहीं है। आप दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट वेब पोर्टल पर अपना पंजीकरण ऑनलाइन मोड के जरिए कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत यात्रा, भोजन और रहने जैसी सभी खर्चों को सरकार उठाएगी। इस योजना के अंतर्गत यह सभी सुविधाएं सरकार के द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का उद्देश्य क्या है?
दिल्ली सरकार के द्वारा शुरू की गई इस मुख्यमंत्री तीर्थ योजना का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराना है। इस योजना के माध्यम से सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क धार्मिक स्थलों पर तीर्थ यात्रा कराएगी।
अपडेट- दिल्ली में एक फिर बुजुर्गों के लिए शुरू हुई तीर्थ यात्रा
दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की एक बार फिर से शुरुआत हो गई है। यह यात्रा पिछले 6 महीने से बंद थी, जिसे दिल्ली सरकार ने फिर से चालू करा दिया है। इस योजना के तहत सफदरजंग रेलवे स्टेशन से द्वारकाधीश जाने वाली ट्रेन 600 बुजुर्गों को लेकर रवाना होंगी। बता दें, कि यह ट्रेन इस योजना के अंतर्गत 72वीं ट्रेन होगी, जो यात्रा के लिए बुजुर्गों को लेकर रवाना होगी। इस यात्रा के दौरान आने वाले सभी खर्च दिल्ली सरकार के द्वारा उठाए जाएंगे। पिछले साल दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार की यह योजना बंद हो गई थी। जिसको लेकर दिल्ली सरकार का कहना था, कि केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय के द्वारा ट्रेन उपलब्ध नहीं होने के चलते यह यात्रा बाधित हुई थी। अब ट्रेन मिली है तो फिर से बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना को शुरु किया गया है।
यात्रा के दौरान मिलेगी ये सुविधाएं
इस यात्रा में लोगों को वातानुकूलित ट्रेन, रहने, खाने , बोर्डिंग और ठहरने की अन्य व्यवस्थाएं भी कराई जाएगी। इसके अलावा 21 साल से अधिक उम्र का एक अटेंडेंट प्रत्येक बुजुर्ग यात्रा के साथ जा सकता है। इस योजना के तहत दिल्ली सरकार के द्वारा 77,000 वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा कराएगी।
तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन हेतू जरूरी डॉक्यूमेंट्स एवं पात्रता
- दिल्ली का मूल निवासी ही इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए। इस साथ ही एक वरिष्ठ नागरिक के साथ 18 साल या उससे ज्यादा उम्र का एक अटेंडेंट यात्रा पर साथ जा सकता है।
- इस योजना के अतंर्गत सरकारी अधिकारी या कर्मचारी हिस्सा नहीं ले सकते । एक वरिष्ठ नागरिक अपने जीवन में एक बार ही इस तीर्थ योजना का लाभ उठा सकता है।
- वरिष्ठ नागरिक की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। 71 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों को इसमें 21 साल तक के एक अटेंडेंट ले जाने की भी सुविधा दी गई है। ये सभी ट्रेन वातानुकूलित होंगी।
- इसके अलावा आवेदक का आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट फोटो जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी है।
कैसे करें तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन?
- इस तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन करने हेतू आप सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली में पंजीकरण अनुभाग से न्यू यूजर पर क्लिक करें
- अब वहां आधार कार्ड या वोटर कार्ड में से किसी एक के ऑप्शन को चुनें और उसका नंबर दर्ज करें।
- फिर कैप्चा कोड भरकर चेक बॉक्स पर टिक करें।
- जारी रखें के ऑप्शन विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।
- इस फॉर्म में बाकी की जानकारी भरें और स्कैन की गई छवि अपलोड करें
- आवेदन पत्र जमा करें और पंजीकरण आईडी और पासवर्ड याद रखें
- तो इस योजना में आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति दिए गए इस लिंक https://edistrict.delhigovt.nic.in/ पर क्लिक करें।