हमारे देश में किसानों की स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है, किसानों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा कई योजनाएं संचालित की जाती है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के द्वारा की गई है, जो किसानों के हित में है। जिसका नाम बैटरी चलित स्प्रे पंप योजना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा राज्य में रहने वाले एससी वर्ग के किसानों को बैटरी से चलने वाले स्प्रे पंप पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके अंतर्गत हरियाणा बैटरी ऑपरेटेड स्प्रे पंप सब्सिडी योजना के तहत 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
क्या है बैटरी चलित स्प्रे पंप सब्सिडी योजना?
हमारे देश में किसानों की स्थिति हमेशा से ही दयनीय रही है। उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रही है, इसलिए अगर बात पिछड़े वर्ग के किसानों की करें। तो उनकी हालात बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। ऐसे ही हरियाणा में रहने वाले एससी वर्ग के किसानों को खेती से जुड़ी कुछ सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतू इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत खरीफ की फसल को ध्यान में रखते हुए एससी वर्ग के किसानों को बैटरी चलित कृषि यंत्रों स्प्रे पंप पर 50 प्रतिशत या फिर 2500 रूपए, जो भी इनमें से कम होगा उस पर सब्सिडी राशि प्रदान की जाएगी।
क्या है बैटरी चलित स्प्रे पंप सब्सिडी योजना का उद्देश्य?
हमारे देश के कई राज्य ऐसे है, जहां पर एससी वर्ग के किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है, जिसके कारण वे अपनी आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पाते है और ना ही वे खेती से जुड़े पंप जैसे उपकरण नहीं जुटा पाते है इसको ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है जिससे वे किसान इन सभी उपकरणों को आसानी से खरीद सके और उनका सही प्रयोग कर सकें।
कैसे करें बैटरी चलित स्प्रे पंप सब्सिडी योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?
बैटरी चलित स्प्रे पंप सब्सिडी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.agriharyanacrm.com/ पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर आपको बैटरी ऑपरेटेड स्प्रेयर पंप के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब न्यू पेज पर प्रोसीड टू अप्लाई पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। जहां आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है। अब फॉर्म के दूसरे भाग में आपको अपनी जानकारी भरनी होंगी। इसके तीसरे भाग में आपको बैंक अकाउंट डिटेल भरनी है, इसके साथ ही आपका पैन नंबर भी दर्ज करना है। उसके बाद फॉर्म के सबसे आखिरी भाग में कुछ और जानकारी भरनी होगी और फॉर्म को जमा कर देना है। फिर अधिकारियों के द्वारा आपके फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा और यदि आपको योग्य पाया गया तो सब्सिडी की राशि आपके बैंक खाते में दे दी जाएगी।