छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा फोर्टिफाइड चावल वितरण योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गचत राज्य के लोगों में चावल का वितरण किया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य में इस योजना की शुरुआत 1 नवंबर 2020 को हुई थी। इस योजना के तहत चावलों का वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत किया जाएगा। इस योजना को शुरु करने का मुख्य उद्देश्य आवश्यक पौष्टिक तत्वों की पूर्ति और कुपोषण के नियंत्रण हेतु राज्य सरकार के द्वारा फोर्टिफाइड चावल को राज्य के लोगो तक पहुँचाना है।
क्या है फोर्टिफाइड चावल वितरण योजना?
फोर्टिफाइड चावल वितरण योजना के जरिए राज्य में आयरन विटामिन युक्त फोर्टिफाइड चावलों का वितरण किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत राज्य में पौष्टिक तत्वों की कमी को पूरा किया जायेगा और कुपोषण जैसी समस्याओं से बचाव किया जाएगा । इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर की गई थी। फोर्टिफाइड चावल वितरण योजना को राज्य के कोंडागांव जिले में प्रयोगिक आधार पर शुरू किया जाएगा। फोर्टिफाइड चावल को तैयार करने लिए दो राइस मिल को राइस ब्लेडिंग का काम सौंपा गया है। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा यह घोषणा की गई थी, कि अब आर्थिक रुप से गरीब नागरिकों को कुपोषण मुक्त कराने के लिए राशन की दुकानों और मिड-डे मिल के तहत साल 2024 तक सभी योजनाओं के जरिए मिलने वाला चावल फोर्टिफाइड के रूप में वितरित किया जायेगा। ताकि महिलाओं एवं बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सके।
फोर्टिफाइड राइस वितरण योजना का उद्देश्य
फोर्टिफाइड राइस वितरण योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी लोगों के लिए पोषण युक्त चावल वितरित करना और राज्य में कुपोषण जैसी समस्याओं से निजात पाना है। इस योजना के तहत कुपोषण जैसी बीमारियों को कंट्रोल किया जायेगा। इस योजना के तहत भोजन में पौष्टिक युक्त तत्वों की कमी को पूरा किया जायेगा। इसको शुरू करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा पांच करोड़ अस्सी लाख रूपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस योजना को प्रारंभ करने की घोषणा सीएम भूपेश बघेल द्वारा वर्ष 2020-21 में अपने बजट भाषण में की गयी थी। जिसे राज्य सरकार के द्वारा अब जारी भी किया गया है। यह तो आपको पता ही है कि मिलो के चावल में ज्यादातर पोषक तत्वों की कमी होती है। जो मुख्य रूप से केवल कार्बोहाइड्रेट के स्रोत के रूप में काम करता है। चावल का फोर्टिफिकेशन पोषण को बेहतर बनाने का एक प्रमुख अवसर है।
कैसे ले सकते हैं फोर्टिफाइड राइस वितरण योजना का लाभ?
1- फोर्टिफाइड राइस वितरण योजना का लाभ सीधे 1.34 लाख राशन कार्ड धारक परिवारों को दिया जाएगा।
2- इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए लाभार्थी का सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में पंजीकृत होना आवश्यक है।
3- यदि अगर किसी व्यक्ति के पास राशन कार्ड नहीं है तो उस व्यक्ति को पहले राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा उसके बाद वह इस योजना लाभ ले सकता है।
4- फोर्टिफाइड चावल वितरण योजना राज्य के कोण्डागांव जिले में प्रायोगिक आधार पर शुरू की जाएगी, जिसके बाद इस योजना को पुरे राज्य में लागू किया जाएगा