PM Matritva Vandana Yojana: पहली बार मां बनने वाली और उसके पेट में पलने वाले बच्चें को स्वस्थ रखने के लिए शासन के द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना के तहत भारत सरकार के द्वारा 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई थी।
क्या है प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना PM Matritva Vandana Yojana?
इस योजना के तहत गर्भवती महिला को 6000 रूपये का लाभ दिया जा रहा है | इस योजना में आवेदन करने की इच्छुक महिलाओं को आंगनवाड़ी तथा स्वास्थ्य केंद्र में जाकर तीन आवेदन फॉर्म भरने होंगे और जमा करने होंगे। इस योजना के तहत महिला तथा बाल विकास मंत्रालय नोडल एजेंसी की तरह कार्य कर रही है | प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ पहले बच्चे को जन्म देने पर ही गर्भवती महिलाओं को प्राप्त होगा। इस योजना में 19 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाएं आवेदन कर सकती है।
PM Matritva Vandana Yojana प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना का उद्देश्य
गर्भावस्था सहायता योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की गर्भवती स्त्रियों को 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना है इस योजना के तहत मजदूर वर्ग की स्त्रियाँ जो मजदूरी करती है उन्हें गर्भावस्था के समय 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करके उचित सुविधाएं जैसे देना है। गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं और उनके बच्चे को कुपोषित होने से बचाना है ताकि मृत्यु दर को कम किया जा सकें।
प्राइवेट अस्पतालों में भी मिलेगा योजना का लाभ
अब इस योजना का लाभ प्राइवेट अस्पतालों में भी दिया जाएगा,जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट अस्पतालों में पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। अब इसके लिए निजी अस्पतालों में आने वाली गर्भवती महिलाओं को किसी भी सरकारी अस्पताल में पहली बार योजना पंजीकरण कराना होगा। इसके तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसुति के बाद तीन किस्तों में ₹5000 की आर्थिक सहायता उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी।
अब दो किश्तों में दी जाएगी लाभ की राशि
इस योजना के तहत महिला को बच्चे का जन्म होने पर 6000 रूपए की सहायता राशि दी जाती है। अगर परिवार में दूसरी बेटी का जन्म होता है तो अब ऐसी स्थिति में भी सरकार 6000 रूपए की राशि प्रदान करेगी। पहले सरकार के द्वारा यह राशि 3 किस्तों में दी जाती थी। लेकिन अब इस योजना के तहत 3 की जगह 2 किस्तों में लाभ की राशि प्रदान की जाएगी। यह योजना देश की महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार करने में कारगर साबित होगी। इसके अलावा महिलाओं के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
कैसे करे योजना में ऑनलाइन आवेदन ?
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर आपके सामने स्क्रीन पर होमपेज खुलेगा। अब इस होम पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखेगा। इसके बाद आपको लॉगिन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे ईमेल आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि भरने होंगे। सभी जानकारियां भरने के बाद लॉगिन बटन क्लिक करें। लॉगिन करने के बाद आप इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।