Gaon Ki Beti Yojana: वर्तमान समय में ऐसी कई कन्याएं है,जो गांव में रहती है और किसी ना किसी वजह से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाती है। ऐसी लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतू केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जाता है। हाल ही में ऐसे ही एक योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई हैं,जिसका नाम है गांव की बेटी योजना। इस योजना के माध्यम से गांव की बेटियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत बेटियों को उच्च शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया जाता है।
क्या है गांव की बेटी योजना (Gaon Ki Beti Yojana)?
इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा की गई है। इस योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतू प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसके अंतर्गत बालिकाओं को 500 रूपये प्रति माह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष दी जाती है। गांव की हर वह बालिका, जिसने 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से पास की है। उन बालिकाओ को इस योजना का लाभ दिया जाता है। इसका लाभ लेने के लिए छात्रा को किसी भी सरकारी कार्यालय में नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए छात्रा को स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं, ताकि वक्त और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को अपनी समग्र आईडी दर्ज करने जरूरी है।
गांव की बेटी योजना का उद्देश्य क्या है?
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांव में पढाई कर रही छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतू प्रोत्साहित करना है। इस योजना के माध्यम से 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होने वाली प्रत्येक छात्राओं को 500 रूपए प्रति माह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जिससे अब गांव की बेटियों को अपने शिक्षा से संबंधित खर्चों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से छात्राओं के जीवन स्तर में भी सुधार होगा। इसके अलावा गांव में साक्षरता दर में भी वृद्धि होगी। इसके साथ ही रोजगार के स्तर में भी बढ़ोतरी होगी।
योजना के लिए जरूरी पात्रता एवं दस्तावेज
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक छात्रा मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी होना चाहिए और साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से होनी चाहिए। आवेदन करने वाली छात्रा 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक छात्रा के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,आयु का प्रमाण,कास्ट सर्टिफिकेट,समग्र आईडी,करंट कॉलेज कोड ब्रांच कोड, पासपोर्ट फोटोग्राफ, 2वीं कक्षा की मार्कशीट, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का होना अनिवार्य है।
ऐसे करें इस योजना (Gaon Ki Beti Yojana) के लिए आवेदन!
योजना में आवेदन करने के लिए छात्रा को सबसे पहले स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल यानि मध्य प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। अब स्क्रीन पर आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा। फिर होम पेज पर स्टूडेंट लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके अलावा आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखेगा जिसमें सभी जानकारियां दर्ज करनी है और जरुरी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना है।अब फॉर्म को सबमिट करना है। अब यूजरनेम पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करना है। इसके बाद गांव की बेटी योजना के अंतर्गत आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आवेदन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको सभी अहम जानकारियां भरनी है और डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है और अब सबमिट पर क्लिक करना होगा।