किसी भी नवजात बच्चा और उसी माँ के स्वास्थ्य और उनके आहार की कमी, गरीबी में गुजर बसर करने वाले लोगों को खासा परेशानी होता है। केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2017 को इस संबंध में बड़ा महत्वाकांक्षी योजना लेकर आई है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकार के द्वारा 5000 रुपये का आर्थिक सहायता दिया जाता है। कुल तीन चरणों में इस योजना का लाभ दिया जाता है, जिसमें उनके गर्भधारण और प्रसव के दौरान सरकार सहायता करती है। हालांकि इस योजना का लाभ कैसे उठाये, यह जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे पढ़ें।
कैसे उठाये लाभ?
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत देश के सभी गर्भवती महिलाओं को सरकार के तरफ से 5000 रुपये का आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला को आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र पर जार आवदेन करना होता है। इस योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जाएगा, जिसकी उम्र 19 साल से अधिक है और वो पहली बार माँ बन रही है। अगर महिला दूसरी बार बेटी को जन्म देगी, तो उसे यह लाभ दोबारा मिलेगा इस योजना का लाभ सरकारी के साथ ही प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्र पर भी ले सकते हैं। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए 104 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा महिला अब उमंग एप्प के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकती है।
पैसा कैसे मिलेगा?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए पहली बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं को बेहतर सुविधा और पोषण आहार के लिए अस्पताल में भर्ती होने के समय ले सकती है। इसके लिए उन्हें गर्भधारण करने के 150 दिनों के अंदर प्रपत्र 1-A भरकर पंजीकरण करवाने पर पहली किस्त 1 हज़ार रुपये। वहीं प्रपत्र 1-B भरने पर दूसरा क़िस्त 2000 रुपये प्रसव से पूर्व जांच होने पर मिलेगा। वहीं अंतिम क़िस्त शिशु के जन्म पंजीकरण और टीकाकरण के बाद प्रपत्र 1-C भरने के बाद 2 हज़ार रुपये दिया जाएगा। यह सहायता राशि सीधा डीवीटी के जरिये बैंक अकाउंट में डाल दिया जाएगा।
इन बातों का जरूर रखें ध्यान
इस योजना के आवेदन और लाभ लेने के समय कुछ बातों का ध्यान विषय रूप से रखना चाहिए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लखनऊ की नोडल अधिकारी डॉ. एसएल वर्मा इस संबंध में जानकारी देते हुए कहती हैं कि जिन महिलाओं को इस योजना का लाभ लेना है उनका खाता आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। साथ ही अगर महिला का गर्भपात हो जाता है तो वो दोबारा इस योजना का लाभ ले सकती हैं।