UP Free Scooty Yojana: आज भी हमारे देश में कहीं ना कहीं पुरुष और महिलाओं के बीच अंतर रखा जाता है। यह परंपरा आज की नहीं बल्कि सदियों पुरानी है। महिलाओं को शिक्षा एवं समाज में बराबरी का दर्जा नहीं दिया जाता। इसी मानसिकता को खत्म के करने और देश की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार तरह-तरह की योजनाएं लागू करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बेटियों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम है यूपी फ्री स्कूटी योजना। इस योजना के तहत जो छात्राएं पढ़ाई में अच्छी है और उन्हें स्कूल एवं कॉलेज जाने में परेशानी होती है। ऐसी छात्राओं के लिए राज्य सरकार यूपी फ्री स्कूटी योजना लेकर आई है।
क्या है यूपी फ्री स्कूटी योजना 2023 UP Free Scooty Yojana?
मेधावी छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए यूपी फ्री स्कूटी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना को रानी लक्ष्मीबाई योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के माध्यम से सरकार केवल उन छात्राओं को स्कूटी देंगी, जिन्हें अपनी पढ़ाई के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ता है। इस योजना के अंतर्गत मेधावी छात्राओं का चुनाव करने के लिए सरकार इंटरमीडिएट में प्राप्त किए हुए अंको को आधार बना सकती है। तो वहीं पोस्ट ग्रेजुएट की छात्राओं को इस योजना के तहत उनके स्नातक में प्राप्त अंकों को आधार बनाया जाएगा। यूपी में योगी सरकार के द्वारा चली जा रही इस योजना का नाम रानी लक्ष्मीबाई योजना है। जिसके अंतर्गत सरकार छात्राओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के दिशा में काम कर रही है।
कौन-कौन ले सकता है इस योजना का लाभ ?
यूपी फ्री स्कूटी योजना यानि रानी लक्ष्मीबाई योजना का लाभ केवल उन छात्राओं को ही मिलेगा। जिन्होंने इंटरमीडिएट और पोस्ट ग्रेजुएशन में अच्छे अंक प्राप्त किए हो। लेकिन छात्राओं को इस योजना का लाभ केवल तब ही मिल सकेगा जब वह आगे की पढ़ाई करने के लिए एडमिशन ले। इसके अलावा उनके परिवार की वार्षिक आमदनी 2.5 लाख रूपए से कम हो। यूपी सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ केवल राज्य विश्वविद्यालय/महाविद्यालय और निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को ही दिया जाएगे।
क्या हैं फ्री स्कूटी योजना UP Free Scooty Yojana का उद्देश्य ?
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ऐसी मेधावी छात्राएं है,जो पढ़ाई करने के लिए अपने घर से दूर जाती है अर्थात जिन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ता है। उन सभी छात्राओं को सरकार के द्वारा स्कूटी दी जाएगी । ताकि उनकी आने-जाने की समस्याओं का समाधान हो सके और पढ़ाई के लिए ज्यादा खर्च ना करना पड़े। इसके अलावा इस योजना के तहत छात्राओं को स्कूटी खरीदने के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। इस योजना के अंतर्ग सभी छात्राओं को फ्री स्कूटी दी जाती है, लेकिन उनके लिए छात्राओं को इंटरमीडिएट में 75 प्रतिशत अंक से ज्यादा अंक लाना आवश्यक है।
योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता
इस योजना के अंतर्गत केवल मेधावी छात्राओं को स्कूटी खरीदने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। ताकि उन्हें आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके अलावा इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा को उत्तरप्रदेश का मूलनिवासी होना जरूरी है। इस योजना के तहत आवेदन करने हेतू छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस योजना का लाभ एक परिवार की केवल एक ही छात्रा उठ सकती है।
योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें अप्लाई ?
सबसे पहले छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसके बाद स्क्रीन पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। इस होम पेज पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना है। फिर आपके समाने इंग्लिश और हिंदी भाषा में फॉर्म मिलेंगे। अब आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भरना है और फॉर्म में मांगे जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है। आवेदन फॉर्म भरने के बाद आप सबमिट बटन क्लिक करें।