Gujarat High Court Job: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास बेहद ही सुनहरा अवसर है। गुजरात हाईकोर्ट ने सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर एप्लीकेशन लिंक को सक्रिय कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2023 है।
वेकैंसी डिटेल्स
गुजरात हाईकोर्ट के द्वारा सिविल जज के 193 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इन पदों हेतू आवेदन लिंक सक्रिय हो गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 अप्रैल 2023 तक अप्लाई कर सकते है।
भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उनको गुजराती भाषा की जान हो, केवल वे उम्मीदवार ही इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे होगा चयन?
इस भर्ती प्रक्रिया में इन पदों पर उम्मीदवार का चयन प्रीलिमिनेरी टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। इस टेस्ट का आयोजन 07 मई 2023 को किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने सेकंडरी और हायर सेकंडरी दोनों ही क्लास में गुजराती भाषा नहीं पढ़ी है,उनके लिए भी इस भाषा के टेस्ट का आयोजन भी इसी दिन किया जाएगा। उसके बाद 2 जुलाई 2023 को मेन परीक्षा आयोजित की जाएगी। आखिरी में ओरल टेस्ट के ज़रिए फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा। जिसकी तारीख अभी निश्चित नहीं की गई है। यह ओरल टेस्ट अक्टूबर-नवंबर 2023 में आयोजित किया जाएगा।
भर्ती के लिए आयु सीमा
इनके लिए आवेदन करने के लिए वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बतौर फीस 1000 रूपये के साथ अतिरिक्त चार्ज भी जमा करना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
ऐसे करें अप्लाई !
गुजरात हाई कोर्ट में जज के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर डायरेक्ट रिक्रूटमेंट टू द कैडर ऑफ सिविल जज 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आवेदन फॉर्म को भरना है। फिर आवेदन शुल्क जमा करके फार्म को सबमिट करना होगा। उसके बाद में प्रिंट आउट लेना नहीं भूले।