Gujarat Manav Garima Yojana: गरीबों के कल्याण हेतू सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के जरिए से देश में गरीबी और बेरोजगारी को काफी हद तक नियंत्रित करने की कोशिश की गई है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना है जिसका नाम मानव गरिमा योजना है। गुजरात सरकार की तरफ से सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इसके जरिए उन्हें छोटे व्यवसायों में कुशल बनाने और स्वरोजगार शुरू करने के उपाय किए जा रहे है। इसकी बदौलत कई बेरोजगारों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता और संसाधन प्राप्त हुए है।
क्या हैं Gujarat Manav Garima Yojana मानव गरिमा योजना गुजरात ?
मानव गरिमा योजना राज्य सरकार द्वारा राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत सभी लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के माध्यम से लोगों को कुटीर उद्योग जैसे स्वरोजगार स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। राज्य के सभी निम्न श्रेणी को लोगों को रोजगार के नए-नए अवसर पैदा करने के लिए बेरोजगारी जैसी समस्याओं में रोकथाम करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा एक नई पहल की गई है। इससे राज्य के उन सभी लोगों के जीवन में बदलाव आएगा और उनकी आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। इसके अलावा वह अपने व्यवसाय को शुरू करके एक अच्छी आय प्राप्त कर सकते है।
मानव गरिमा योजना गुजरात Gujarat Manav Garima Yojana का उद्देश्य क्या हैं?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के निम्न श्रेणी के लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है। जैसा कि आप सभी को पता है कि कोरोना काल के समय में सबसे ज्यादा गरीब वर्ग के लोग ही प्रभावित हुए थे। इसी समस्या को देखते हुए गुजरात सरकार द्वारा ऐसे लोगों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए टूल उपकरण प्रदान किये जायेंगे। जिसमें मुख्य रूप से राज्य के ऐसे लोगों को शामिल किया गया है, जो बागवानी, छोटे दुकानदार, बढ़ईगीरी, हाथ-गाड़ी ठेला चालक और हॉकर्स आदि का काम किया करते है। अपने स्थानीय व्यवसाय को आगे बढ़ाने से लोगों को एक अच्छी आय की प्राप्ति होगी। इस योजना के अंतर्गत राज्य के एसटी एससी और ओबीसी वर्ग के लोगों के जीवन में विकास किया जायेगा।
आत्मनिर्भर बनने का अवसर दे रही सरकार
यह योजना उन गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए बहुत कारगर साबित हो रही है, जो पैसों की कमी के चलते छोटे-मोट रोजगार शुरू नहीं कर पाते है। इसके माध्यम से कड़िय, मोची, बढ़ई और लोहार जैसे स्वरोजगार वाले व्यवसायों को शुरू करने के इच्छुक लोगों की मदद की जाएगी। इसके माध्यम से लोग छोटे और कुटीर उद्योग से संबंधित रोजगार के जरिए आत्मनिर्भर बनेंगे।
Gujarat Manav Garima Yojana योजना में ऑनलाइन कैसे करें आवेदन ?
गुजरात मानव गरिमा योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आवेदक को योजना की ऑफिशियल वेबसाइट esamajkalyan.gujarat.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको होम पेज पर Citizen Login के सेक्शन में यूजर आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा। फिर आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा, जिसमें आपको सभी जानकारियों को भरकर अपनी फोटो अपलोड करें और अपडेट बटन पर क्लिक कर दें। अब आपके सामने स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको इस योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको ओके बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा, फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां भरनी होगी। इसके साथ ही आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। फिर आपको आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा