Haryana Ladli Scheme 2023: वर्तमान समय में भी हमारे देश में कई राज्य ऐसे है, जहां पर लड़कियों को लड़कों के बराबर का दर्जा नहीं मिलता है उनके साथ भेदभाव किया जाता है। इसी भेदभाव को खत्म करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर कोशिश कर रही है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए हरियाण सरकार के द्वारा एक योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम हरियाणा लाड़ली स्कीम 2023 है। यह योजना हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य की बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं शिक्षित बनाने हेतू शुरू की गई है।
इसके तहत प्राप्त होने वाली सहायता से लड़कियों को सामाजिक सुरक्षा प्राप्त होती है। इस स्कीम के अंतर्गत राज्य के उन गरीब परिवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा, जिनके दो बेटी है। इसके तहत परिवार को पांच वर्ष तक प्रतिवर्ष पांच हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। हरियाणा एक ऐसा राज्य है, जो बेटियों की शिक्षा एवं उनकी शादी के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है।
क्योंकि हरियाणा राज्य में बेटियों के जन्म का प्रतिशत लड़कों की अपेक्षा कम रहता है, जिसे ध्यान में रखते हुए कुछ साल पहले बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी। हरियाणा राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकारके द्वारा बेटियों के लिए ऐसी लाड़ली स्कीम की शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत उन बेटियों को पांच हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के जरिए केवल उन बेटियों को लाभ मिलेगा, जो 30 अगस्त 2005 के बाद पैदा हुई है इससे पहले जन्मी बेटियों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा।
Haryana Ladli Scheme 2023
हरियाणा लाडली योजना क्या है?
राज्य में लड़कियों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत दूसरी बच्ची का जन्म होने पर पांच वर्षों तक प्रतिवर्ष 5000 हज़ार रूपये की सहायाता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ गरीब परिवार की दूसरी बेटी को भी दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत केवल उसी परिवार की बेटी को लाभ मिलेगा, जिनके दो बेटी है।
इसके तहत 20 अगस्त 2005 के बाद जन्मी बेटियों की ही लाभ दिया जाएगा। लड़की के 18 साल का पूरा होने पर वह उस धनराशि का इस्तेमाल अपनी आगे की पढ़ाई या फिर अपनी शादी के लिए कर सकती है। जब बेटी 18 साल की हो जाएगी, तब वह इस धनराशि को निकालने हेतू क्लेम फॉर्म भर सकती है। और उसके बाद ही वह बैंक अकाउंट से रकम निकल पाएगी। इस लाड़ली स्कीम के अंतर्गत मां और बेटी को किसान प्रपत्र के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। अगर बेटी की नहीं है, तो यह प्रपत्र उनके पिता के साथ बनेगा और यदि दोनों में से कोई नहीं है, तो यह प्रपत्र अभिभावक के नाम पर बनाया जाएगा।
क्या है हरियाणा लाडली योजना उद्देश्य?
हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई इस लाडली योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के जीवन को बेहतर बनाना एवं उन्हें उनके अधिकार से वंचित होने से बचाना है। यह योजना सरकार के द्वारा शुरू की गई एक अहम पहल है। इस योजना के शुरू होने से राज्य में बालिका जन्म दर में वृद्धि होगी और लड़कियों को बोझ नहीं माना जाएगा। जिससे भ्रूण हत्या जैसे अपराध में कमी आएगी। राज्य में कुछ लोग रूढ़िवादी विचार रखते है। इस योजना के जरिए बेटियों के प्रति उनके विचार में बदलाव आएगा और लड़के एवं लड़कियों के बीच का अंतर खत्म किया जाएगा।
योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
हरियाणा लाड़ली स्कीम में आवेदन करने हेतू माता-पिता का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बेटी का आधार कार्ड ( यदि बना हो तो ), मोबाइल नंबर, बीपीएल राशन कार्ड, माता – पिता की पासपोर्ट फोटो, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण और जाति प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट्स का अनिवार्य है।
लाडली योजना की पात्रता
- हरियाणा राज्य का मूल निवासी ही इस योजना में आवेदन कर सकते है।
- इस योजना में केवल राज्य की बेटियाँ ही आवेदन कर सकती हैं।
- जो परिवार हरियाणा राज्य में पिछले दस सालों से रह रहे है, वहीं अप्लाई कर सकते है।
- इस योजना में केवली 20 अगस्त 2005 के बाद जन्मी बेटियां ही आवेदन की पात्र मानी जाएगी।
- इस योजना के तहत उन्हीं परिवारों का लाभ दिया जाएगा, जिनके दो बेटियां है।
- यदि दूसरी बार में जुड़वा संतान का जन्म होता है, तो भी बेटियों को लाभ मिलेगा।
- अगर दोनों बेटियां है, तो योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
कैसे भरें योजना के लिए क्लेम फॉर्म
- इस योजना के अंतर्गत बेटी का उम्र 18 वर्ष होने के बाद बेटी रकम को निकाल सकती है। जिसके लिए बेटी को मैच्योरिटी क्लेम फॉर्म भरकर बैंक में सबमिट करना होगा।
- इसके लिए उसको बिजली बिल, राशन कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, बैंक खाता, मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- आवेदक बेटी का किसी भी बैंक में जीरो बैलेंस का अकाउंट होना चाहिए।
- जमा किए गए सभी डॉक्यूमेंट्स को बैंक द्वारा वैरीफार्ई होने के बाद बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे।
कैसे करें लाडली योजना में आवेदन?
- सर्वप्रथम आवेदक को हरियाणा पंजीयन फॉर्म लेना होगा।
- फिर उम्मीदवार को अपने किसी निजी आंगनबाड़ी सेंटर या महिला एंव बाल विकास डिपार्टमेंट में जाएं और आवेदन पत्र प्राप्त करें।
- इसके बाद उस आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरे और सभी जरुरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच करें।
- सभी डाक्यूमेंट्स को एक बार ध्यानपूर्वक चेक करें और सम्बंधित विभाग में जमा कर दें।
- तो हरियाणा राज्य के इच्छुक आवेदक फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस लिंक https://socialjusticehry.gov.in/ पर विजिट करें।