Haryana Vridha Pension Yojana 2023: हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य के वृद्ध लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना की शुरूआत की है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के ऐसे बुजुर्ग,जिनकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है। उनको हरियाणा वृद्ध पेंशन योजना के तहत हर माह 2500 रूपये की पेंशन राशि प्रदान जाएगी। इस योजना के माध्यम से राज्य के बुजुर्गों को पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी,ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें। इसके अंतर्गत राज्य के वृद्ध व्यक्ति सरकार के द्वारा दी जाने वाले पेंशन राशि से अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार सकेंगे और अच्छे से अपना जीवन यापन कर पाएंगे।
Haryana Vridha Pension Yojana 2023
हरियाणा वृध्दा पेंशन योजना क्या है?
वृद्धा पेंशन योजना की शुरुआत राज्य सरकार के द्वारा साल 2017 में हरियाणा के सभी बुजुर्गों के लिए की गई थी। फिर चाहे वह पुरुष हो या फिर महिला। इस योजना का लाभ राज्य के सभी वृद्ध व्यक्ति ले सकते हैं। जिनकी उम्र 60 या इससे अधिक है उन्हें इस योजना के तहत सरकार के द्वारा पेंशन राशि के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली पेंशन राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए लाभार्थी के पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए, साथ ही यह खाता आधार कार्ड से लिंक भी होना चाहिए। इस योजना के माध्यम राज्य के गरीब और बुजुर्ग लोग आराम से अपना गुजर-बसर कर सकते है। उन्हें किसी के ऊपर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है।
क्या है हरियाणा वृद्ध पेंशन योजना के उद्देश्य ?
हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई इस वृद्धा पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के वृद्ध लोगों की स्थिति में सुधार लाना है जिससे वह बुढ़ापे में अच्छे से जीवन यापन कर सकें। जिन लोगों का वृद्धावस्था में कोई सहारा नहीं होता उनके लिए यह योजना बेहद लाभकारी है। सरकार के द्वारा चलाई गई इस योजना से अब ऐसे लोगों को एक सहारा मिलेगा और वह सिर उठाकर चल सकेगें।
वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए जरूरी पात्रता
इस योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए। इस योजना में जो वृद्ध आवेदन करना चाहते है उनकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। इसके अंतर्गत आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। राज्य की वृद्ध महिला एवं पुरुष दोनों ही इस योजना के पात्र होंगे।
कैसे करें योजना के लिए आवेदन?
इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकरिक वेबसाइट https://pension.socialjusticehry.gov.in/ पर जाना होगा। अब इसके होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन फॉर पेंशन स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अगले पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे। जिनमें आपको “क्या आप स्वयं आवेदन करना चाहते हैं” के लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद फिर से एक नए पेज पर आपको Download Pension Form पर क्लिक करना होगा। अब आपको वृद्धावस्था पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट निकाल ले। फिर इस फॉर्म को भरें। इसके बाद प्राधिकृत प्राधिकारी के हस्ताक्षर के साथ आवेदन फॉर्म को सत्यापित करना होगा। अब फॉर्म को पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैन करें। फिर आपको सरल पोर्टल पर लॉगइन आईडी बनानी होगी। अब आप अप्लाई फॉर सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें और Old Age Pension Yojana हेतु सिटीजन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर दें। उसके बाद सभी डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दे। अब फॉर्म को सबमिट कर दे।