IB Recruitment 2023: जो लोग भारत सरकार के इंटेलिजेंस ब्यूरो में काम करने के इच्छुक है उन उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा मौका है। इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड सेकंड पदों के लिए जारी कर दिया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, इंटेलिजेंस ब्यूरो में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड सेकंड के 797 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 जून 2023 से शुरू हो जाएगी। जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर पद पर भर्ती टियर-1, टियर-2 और टियर-3 की परीक्षा के बाद की जाएगी। सभी योग्य उम्मीदवार इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में भर्ती के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून तक है।
भर्ती डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इंटेलिजेंस ब्यूरो में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के 797 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिनमें से 325 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए, 215 पदों पर ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार, 79 पद ईडब्ल्यूएस, 119 पद एससी के एवं 59 पद एसटी के लिए है।
भर्ती हेतू कितनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता?
इसमें भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन या फिर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। या फिर इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स या मैथमेटिक्स में बीएससी या कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
कितनी होनी चाहिए आयु?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दे, कि आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून के मुताबिक की जाएगी।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अनारक्षित, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 450 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न
इंटेलिजेंस ब्यूरो में ऑफिसर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा, जो 100 अंकों की होगी। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवार का सिलेक्शन ऑनलाइन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
कितनी होगी सैलरी?
इस भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को लेवल-4 ग्रेड 25500 से 811000 तक सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन!
तो इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.mha.gov.in/en पर जाकर आवेदन करें।