Jai Bheem Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2023: दिल्ली के गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और समाज में आगे लाने के लिए सभी सरकारें कोई ना कोई योजनाएं संचालित करती रहती हैं ऐसी ही एक योजना की शुरुआत दिल्ली सरकार के द्वारा भी की गई हैं जिसका नाम जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना है। दिल्ली सरकार प्रदेश के शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाओं पर काम कर रही है।
यह योजना उनमें से एक है,जो 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। इसके अंतर्गत दिल्ली सरकार प्रदेश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को मुफ्त में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करवाएगी। एससी एसटी वर्ग के जितने भी विद्यार्थी इस योजना में आवेदन करेंगे। सरकार की ओर से आईएएस आईपीएस एवं आईआरएस के पद प्राप्त करने में मुफ्त सहायता की जाएगी।
Jai Bheem Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2023
क्या है जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना?
दिल्ली सरकार द्वारा संचालित यह एक ऐसी योजना है। जिसके माध्यम से दिल्ली सरकार राज्य के सभी नागरिकों को मुफ्त यूपीएससी कोचिंग सुविधा प्रदान करेगी। इसके अलावा इस योजना से संबन्धित छात्रों को सरकार हर माह 2500 रुपए की छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगी। इस योजना के माध्यम से सरकार एसटी एवं एससी के गरीब बच्चों के लिए मुक्त यूपीएससी की कोचिंग करने वाली है। दिल्ली प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने वाला विद्यार्थी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
क्या है जय भीम प्रतिभा विकास योजना के उद्देश्य?
दिल्ली सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबों को सरकार के उच्च अधिकारी के रूप में विराजमान करना है। इस योजना के जरिए पिछड़े वर्ग के गरीब लोगों को मुफ्त शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से गरीब और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान कराना हैं। जिससे उन्हें अपने जीवन में सफलता प्राप्त हो सकें। आर्थिक रूप से ऐसे कमजोर विद्यार्थी जो आर्थिक परेशानियों के चलते वे आगे नहीं पढ़ पा रहे हैं। ऐसे लोगों उच्च शिक्षा और उचित मार्गदर्शन प्रदान करना चाहती है जिससे वह अपने जीवन में सफल हो सके और आईएएस आईपीएस जैसे उच्च अधिकारी बन सके।
Also Read: Haryana Vridha Pension Yojana 2023: अब राज्य के बुजुर्गों को हर माह हरियाणा सरकार देगी पेंशन राशि।
योजना के लिए जरूरी पात्रता एवं डॉक्युमेंट्स
इस योजना का लाभ लेने विद्यार्थी को दसवीं बोर्ड या 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करनी होगी। इसका लाभ सिर्फ उसी विद्यार्थी को प्रदान किया जाएगा। जिसकी पारिवारिक आय 200000 से 600000 रुपए के बीच है। यह योजना सिर्फ दिल्ली के नागरिकों के लिए शुरू की गई है। इसका लाभ केवल एससी-एसटी वर्ग से संबंधित बच्चों को ही प्रदान दिया जाएगा। इसके अलावा आवेदक के पास दिल्ली का मूल निवास प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र , आधार कार्ड , जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक पास बुक का जेरोक्स जैसे डॉक्युमेंट्स होने चाहिए।
ऐसे करें योजना के लिए आवेदन !
इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब इसके होम पेज आप आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद सभी जानकारियों को भरना है और दस्तावेजों अपलोड करना है और फॉर्म सबमिट करना होगा।