JEE Main Paper 2 Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ बीआर्क एवं बी-प्लानिंग (पेपर 2) के लिए फाइनल उत्तरकुंजियां रिलीज कर दी गई है। ये उत्तरकुजियां ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हुई है। इस परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ पर जाकर उत्तरकुंजियां डाउनलोड कर सकते है।
इसके अतिरिक्त इस पेज पर दिए गए लिकं के जरिए भी उत्तरकुंजियां डाउनलोड कर सकते है। जेईई मेन पेपर 2 अंतिम उत्तर-कुंजियां जारी होने के बाद अब जल्दी की उम्मीदवारों के परिणाम की घोषणी भी कर दी जाएगी।
JEE Main Paper 2 Result
Exam name | JEE Main Paper 2 Result |
Exam Date | 24-Feb-24 |
Final Answer Key | Release On 5 March 2024 |
Result | Will Be Announced Soon |
Official website | https://jeemain.nta.ac.in/ |
Download link | https://jeemain.nta.ac.in/ |
- जेईई मेन पेपर 2 के लिए अंतिम उत्तर-कुंजियां रिलीज।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द होगी परिणामों की घोषणा।
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानि जेईई(JEE) मेन पेपर 2 परीक्षा देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 24 फरवरी 2024 को आयोजित कराई गई थी। इसके बाद उम्मीदवार अपने परिणामों के जारी होने का इंतजार कर रहे है। जेईई मेन पेपर 2 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों को यह बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए के द्वारा 5 मार्च 2024 को पेपर 2 के लिए फाइनल उत्तरकुंजियां जारी कर दी गई है।
जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे उत्तर-कुंजियों को ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ पर जाए और डाउनलोड करें या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी इन उत्तरकुंजियों को डाउनलोड किया जा सकता है। इन फाइनल उत्तरकुंजियां को पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपने परिणाम का अनुमान लगा सकते है।
JEE Main Paper 2 Result 2024: अब जल्द ही घोषित होगा परिणाम
फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अब केवल रिजल्ट जारी होना है। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बीआर्क एवं बी-प्लानिंग (पेपर 2) के लिए रिजल्ट की घोषणा कभी भी हो सकती है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके परिणाम चेक कर सकेंगे।
JEE Main Paper 2 Answer Key 2024: ऐसे डाउनलोड करें फाइनल उत्तर-कुंजियां
- जेईई मेन पेपर 2 फाइनल उत्तर-कुंजियां डाउनलोड करने हेतू सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर ‘JEE (Main) – 2024 : SESSION – 1 FINAL ANSWER KEY OF B.Arch / B.Planning’ पर क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने स्क्रीन पर फाइनल उत्तर-कुंजी ओपन हो जाएगी।
- जिसे आप डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को ध्यान रखना है, कि यह उत्तर-कुंजी फाइनल एवं सर्वमान्य है। फाइनल उत्तरकुंजियों पर किसी भी प्रकार से ऑब्जेक्शन दर्ज नहीं किया जा सकता है। इस फाइनल उत्तर कुंजी के अनुसार ही उम्मीदवारों के रिजल्ट की घोषणा होगी।