Jharkhand Mukhyamantri Shramik Rojgar Yojana: वर्तमान समय में बेरोजगारी एक अहम समस्या बनी हुई है। इससे निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई नई-नई स्कीम लागू करती रहती है। ऐसी ही एक योजना की शुरूआत झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा की गई है। जिसका नाम झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के उन शहरी अकुशल श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएगे, जो अल्प आय वर्ग से संबंधित है। श्रमिक रोजगार के माध्यम से सभी लाभार्थी श्रमिकों का मनरेगा जॉब कार्ड की तरह श्रमिक कार्ड दिया जाएगा जिसके अंतर्गत वह योजना से प्राप्त होने वाले रोजगार का लाभ ले सकते है। इस श्रमिक कार्ड के अंतर्गत श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा यह वादा किया गया है कि य़दि वह मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना के अंतर्गत श्रमिकों के लिए रोजगार मुहैया नहीं करा पाएगी, तो लाभार्थियों को बेरोजगार भत्ता प्रदान किया जाएगा।
Jharkhand Mukhyamantri Shramik Rojgar Yojana:
क्यों शुरू हुई मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना ?
इस योजना के अंतर्गत उन सभी श्रमिकों को शामिल किया गया है। जो कोरोनाकाल में अपने घर वापस आए है और जिनके पास किसी भी प्रकार का कोई रोजगार नहीं है। सरकार द्वारा उन सभी श्रमिकों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह सुनिश्चित किया गया है कि उन्हें अब मनरेगा जॉब कार्ड की तरह ही श्रमिक कार्ड दिया जाएगा। जिसके तहत उनको 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि वह अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण आसानी से कर सकें। इसके अलावा यदि उन्हें 15 दिनों में काम नहीं मिल पाता है तो सरकार के द्वारा बेरोजगारी भत्ता देने का भी प्रावधान है। आपको बता दे, कि इस योजना के जरिए झारखंड राज्य के करीब 5 लाख परिवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना में आवेदन करने हेतू सरकार के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल भी जारी किया गया है। आप इस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
क्या है योजना को शुरू करने का उद्देश्य?
झारखंड सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अपने राज्य में वापस आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना है। जिससे उन्हें अपना और अपने पूरे परिवार का पालन-पोषण करने का किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और आसानी से अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की तरह इस योजना में भी अकुशल श्रमिकों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत उन्हें अपने राज्य में ही रोजगार प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें काम की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा।
योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना में आवेदन करने के इच्छुक लाभार्थियों को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://msy.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा।
- अब स्क्रीन पर आपके सामने एक होम पेज ओपन हो जाएगा।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन के सेक्शन में जाकर अप्लाई फॉर जॉब कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां जैसे पता, जिला, शहरी स्थानीय निकाय, वार्ड, पिन –कोड, डेट ऑफ वर्थ, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरना होगा।
- सभी जानकारियां भरने के बाद आपको I agree to above Declaration पर क्लिक करके कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- फॉर्म के सबमिट होते ही आपके मोबाइल नंबर पर आवेदन संख्या प्राप्त हो जाएगी। जिसे आपको भविष्य के लिए सेव करना होगा।