JSSC Recruitment 2023: यदि आपने 10वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए यह बेहद शानदार अवसर हो सकता है। असल में, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने डिप्लोमा लेवल कंबाइंड कंपटेटिव एग्जाम- 2023 के लिए आवेदन पत्र हेतू नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसके अनुसार, झारखंड सरकार के द्वारा कई विभागों में 1551 पदों पर भर्ती होनी है जिनमें से 1436 पद जूनियर इंजीनियरों के शामिल है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी इच्छुक उम्मीदवार 13 जुलाई 2023 तक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है।
भर्ती संबंधी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 1551 पदों को भरा जाएगा। जिसमें जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल के 26 पद, जूनियर इंजीनियर सिविल के 223, 46 पद जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल, जूनियर इंजीनियर सिविल अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट में 188 पद, जूनियर इंजीनियर सिविल वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट में 400 पद, जूनियर इंजीनियर सिविल रोड़ कंस्ट्र्क्शन डिपार्टमेंट क में 457 पद हैं। इनके अतिरिक्त स्ट्रीय लाइट इंस्पेक्टर के 55, पाइप लाइन इंस्पेक्टर के 16, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 44 पद भी शामिल है।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती होने के लिए परीक्षा हेतू आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। जबकि कुछ पदों के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष है। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने वाले सामान्य,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। तो वहीं एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपए है।
कैसे करें अप्लाई?
इस परीक्षा में शामिल के लिए योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और आवेदन करना है। तो आवेदन करने के लिए दिए गए इस https://cdn3.digialm.com/ पर जाएं।