Majhi Kanya Bhagyashree Yojana: सरकार की बहुत सी योजनाएं चल रही है जो लड़कियों को सक्षम बनाने के लिए कार्य कर रही हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा भी माझी कन्या भाग्यश्री योजना को चलाया जा रहा है जिसके तहत महाराष्ट्र सरकार बेटी के जन्म के समय परिवार को 50 हजार रुपए देती है और सिर्फ यही नहीं इस योजना के तहत और भी फायदे मिलते हैं आइए जान लेते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें यह योजना 2016 से चल रही है और 2016 से महाराष्ट्र सरकार इस योजना के तहत बहुत से परिवारों की बेटी को लेकर सोच बदल चुकी है। बेटियों को बढ़ावा देने एवं आंकड़ों को बदलने के लिए सरकार ने इस स्कीम को शुरू किया था।
इस योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र के नागरिक ही ले सकते हैं। मां और बेटी का ज्वाइंट अकाउंट सरकार द्वारा खुलवाया जायेगा जिसमे आपको 1 लाख रूपये का एक्सीडेंट इंश्योरेंस एवं 5000 रूपये का ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है।
लड़की के जन्म के बाद माता पिता अगर नसबंदी करवाते हैं तो सरकार उन्हें ₹50000 देती है। दी गई राशि का उपयोग परिवार अपनी बेटी को शिक्षा देने और उससे आने वाले कल के लिए मजबूत करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस बेहद सक्षम योजना के लिए अप्लाई करना बेहद आसान है आपको महाराष्ट्र साधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और इस योजना से संबंधित एक फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और उसे भरना होगा। फॉर्म को बाल विकास के कार्यालय में जमा करवाना होगा।