MP Yuva Internship Yojana 2023: वर्तमान समय में कई युवाओं के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा तरह तरह की योजना संचालित होती रहती है। ऐसी ही एक योजना मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं के लिए शुरू की गई है जिसका नाम है मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना।
इस योजना की शुरुआत केवल मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए की गई है। इस योजना के जरिए मध्य प्रदेश के युवाओं को विकास योजनाओं के कार्य का अनुभव प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 4,695 युवाओं का चयन किया जाएगा।
क्या है मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (MP Yuva Internship Yojana) 2023?
मध्यप्रदेश शासन के अटल बिहारी वाजपेई सुशासन नीति विश्लेषण संस्थान के द्वारा युवाओं के विकास के लिए यह युवा इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की गई है।
इसके अंतर्गत युवाओं को विकास योजनाओं का कार्य अनुभव प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन युवाओं की भर्ती की जाएगी।
इसके जरिए राज्य के 4,695 युवाओं को चुना जाएगा। इस योजना के माध्यम से चुने गए युवाओं को मध्य प्रदेश सरकार 8 हजार रूपए का स्टाइपेंड प्रतिमाह दिया जाएगा। प्रत्येक विकासखंड में 15 इंटर्न्स युवाओं को नियुक्त किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से इस तरह कुल 313 विकास खंडों में 4,695 इंटर्नों की भर्ती की जाएगी।
इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य क्या है?
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना (MP Yuva Internship Yojana) का मुख्य उद्देश्य राज्य के स्नातक तथा स्नातकोत्तर युवाओं को कई सरकारी विभागों की विकास योजनाओं की इंटर्नशिप प्रदान कराना है।
जिससे युवा विकास योजनाओं के लिए जमीनी स्तर पर काम कर सके और अपने राज्य के कार्य का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना के माध्यम से युवा उम्मीदवारों को राज्य सरकार के द्वारा 8,000 रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। ताकि छात्रों को अधिक लाभ प्राप्त हो सके।
You May Also Like: Gaon Ki Beti Yojana: गांव की बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए मध्य प्रदेश सरकार देगी छात्रवृत्ति
योजना के लिए जरूरी पात्रता एवं डॉक्युमेंट्स
इस इंटर्नशिप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता को मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इसके लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन अनिवार्य है। इसके साथ ही आवेदक डिग्री कोर्स पास करने के 2 साल के अंदर ही इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र होंगे।
इसमें आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, स्नातक या स्नातकोत्तर कॉलेज पास मार्कशीट,कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसे डॉक्युमेंट्स का होना जरूरी है।
कैसे करें युवा इंटर्नशिप योजना हेतू आवेदन?
इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा अब इसके होम पेज पर योजना के विकल्प पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा।
इसके बाद आपको यहां पर पंजीयन करें के विकल्प पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। आपको इसमें सभी जरूरी जानकारियां भरनी है। अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।